बैतूल। घोड़ाडोंगरी विधानसभा क्षेत्र के शाहपुर थाने के खोखरा रैयत में बुधवार को अवैध रेत परिवहन करते हुए पुलिस ने एक ट्रैक्टर को पकड़ा है. पुलिस ने ट्रैक्टर चालक और मालिक के खिलाफ मामला दर्ज किया है. बारिश में कलेक्टर द्वारा रेत उत्खनन पर प्रतिबंध लगाया गया है. इसके बावजूद रेत माफिया द्वारा रेत का अवैध उत्खनन कर परिवहन किया जा रहा है.
शाहपुर थाना पुलिस ने अवैध रेत से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त कर ली है. साथ ही ट्रैक्टर चालक एवं मालिक पर मामला दर्ज किया गया है. थाना प्रभारी शिवनारायण मुकाती ने बताया पुलिस की रूटीन गस्त के दौरान एसआई खुशाल बघेल एवं पुलिसकर्मियों ने बुधवार को रामपुर माल रोड पर फॉरेस्ट बैरियर के पास से रेत से भरी एक ट्रैक्टर- ट्रॉली को पकड़ा है. ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त कर थाने में रखवा दिया है. ट्रैक्टर चालक राजेश और ट्रैक्टर मालिक गोविंद पर सार्वजनिक संपत्ति नुकसान अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है.
बता दें, रेत खनन के आए दिन मामले सामने आते रहते हैं. इसके साथ ही रेत माफियाओं की मनमानी भी कई बार सामने आई है. इतना ही नहीं रेत परिवहन करते ट्रॉली-ट्रैक्टर की चपेट में आने से कई बार ग्रामीणों को जानमाल का नुकसान भी हो जाता है.