बैतूल। जिले के घोड़ाडोंगरी में साधु बाबा बनकर लोगों से ठगी और वसूली करने वाले ढोंगी को चोपना पुलिस ने गिरफ्तार किया है. यह ढोंगी बाबा पूर्व में चोरी के मामले में फरार चल रहा था, वहीं पुलिस से बचने के लिए यह शक्तिगढ़ गांव में बाबा बन कर रह रहा था और लोगों के साथ ठगी कर रहा था. जिसके बाद ग्रामीणों ने बाबा के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई और पुलिस ने आरोपी बाबा को गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि एक ग्रामीण ढोंगी बाबा शंकर भारती से परेशान होकर थाने पहुंचा था, जहां उसने बताया कि, बाबा आए दिन चाकू, तमंचा निकाल कर गांव वालों को डराने धमकाने और वसूली करने का काम कर रहा है. बाबा शंकर भारती पुराना अपराधी है जो भेष बदलकर गांव मे रह रहा था, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
चोपना थाना प्रभारी राहुल रघुवंशी ने बताया कि गांव में ढोंगी बाबा शंकर पिता पुनाचरण निवासी शक्तीगढ के खिलाफ शुक्रवार शाम को गांव के लोगों ने सामूहिक रूप से ढोंगी बाबा के गांव में वसूली करने, और लोगों को डराने धमकाने, तमंचा लेकर घूमने की शिकायत दर्ज कराई थी. गांव वालों की शिकायत पर बाबा के खिलाफ मामला दर्ज किया गया, और बाबा शक्तीगढ गांव से हथियार के साथ पकड़ा गया है.
वहीं पुराने रिकॉर्ड खंगालने पर पता चला कि पहले बाबा छोटी मोटी चोरी चकारी करता था, बाद में साधु बन गया और कोई भी काम होने पर वहां पहुंचकर लोगों को डरा धमका कर, हथियार दिखाकर उल्टा सीधा कर देने का कहकर पैसा वसूला करता था. आरोपी के खिलाप आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई साथ ही बाबा का अपराधिक रिकॉर्ड भी निकाला जा रहा है जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.