बैतुल। लॉकडाउन के दौरान कुछ लोग बॉडी व सेहत बनाने के नाम पर जबरन घर से निकले थे, लेकिन गश्त कर रही पुलिस से उनका सामना हो गया, इस दौरान कुछ युवक बाइक से भी घूमते मिले, पुलिस ने जब पूछताछ की तो इन लोगों का कहना था कि घर बैठे-बैठे मोटे हो रहे थे. सेहत बनाने के लिए बाहर निकले हैं.
युवकों की बात सुन डीएसपी संतोष कुमार पटेल ने इन युवकों से शर्त लगाई कि अगर वो उनके साथ तीस-तीस दंड बैठक लगाते हैं तो उन्हें छोड़ दिया जायेगा. डीएसपी ने सोशल डिस्टेंसिंग बनाते हुए उठक बैठक लगाई और साथ में इन युवकों को लगाने को कहा, लेकिन ये युवक तीस-तीस दंड बैठक नहीं लगा पाए. शर्त हारने के बाद पुलिस ने इनके वाहनों पर एक हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया और उन्हें चेतावनी दी कि वे आगे से लॉकडाउन का उल्लंघन न करें. अपने घर में रहें और सुरक्षित रहें.