ETV Bharat / state

न हरे, न पीले, ये हैं गुलाबी रंग के अमरुद, इलाके में बना आकर्षण का केंद्र

बैतूल के एक किसान के घर लगे पेड़ गुलाबी रंग का अमरूद पैदा हो रहा है, इस पेड़ की खास बात ये है कि इस पर ना तो हरा अमरूद लगता है और ना ही पीला, इस पर सिर्फ गुलाबी रंग के अमरूद लगते हैं, जो पूरे इलाके के लिए कौतूहल का विषय बने हुए हैं.

betul news , गुलाबी अमरुद, farmer's house, आकर्षण का केंद्र  , शासकीय जेएच कॉलेज
गुलाबी रंग के अमरुद
author img

By

Published : Nov 28, 2019, 12:05 AM IST

बैतूल। बैतूल के एक किसान के घर लगे पेड़ गुलाबी रंग का अमरूद पैदा हो रहा है, जो पूरे इलाके के लोगों के लिए कौतूहल का विषय बना हुआ है. लोगों ने इससे पहले हरे और पीले रंग के अमरूद तो देखे थे, लेकिन उन्होंने कभी गुलाबी अमरूद नहीं देखा. इस पेड़ पर जब लोगों ने गुलाबी अमरूद देखा तो उनको भी यकीन नहीं हुआ. इस पेड़ की खास बात ये है कि इस पर ना तो हरा अमरूद लगता है और ना ही पीला, इस पर सिर्फ गुलाबी रंग के अमरूद लगते हैं. गुलाबी अमरूद का पौधा आठनेर में आकर्षण का केंद्र बना हुआ है.

गुलाबी रंग के अमरुद

सुर्ख गुलाबी अमरुद

जिले के आठनेर ब्लॉक में एक ऐसा अमरूद का पौधा है जिसमे सुर्ख गुलाबी रंग के फल लगे हुए हैं. यह पौधा किसान तरूण मानकर के फार्म हाउस में लगा हुआ है, उन्होंने बताया कि वह ये अमरूद का पेड़ वो दो साल पहले अपनी बहन के घर से लेकर आए थे, दोनों ही पेड़ की उचाई 6 फिट है, वहीं आश्चर्य की बात ये है कि एक पेड़ पर हरे अमरूद हैं, तो वहीं दूसरे पेड़ पर गुलाबी अमरूद लगे हुए हैं.

गूगल में गुलाबी अमरूद की खोज

किसान ने बताया कि उसके दोस्त भी इस अनोखे अमरूद को देख कर आश्चर्य महसूस कर रहे हैं. साथ ही उन्होंने गूगल में भी गुलाबी अमरूद वाले पौधे को खोजा, लेकिन ऐसा अनोखा पौधा उन्हें कहीं नहीं दिखा.

वहीं जब शासकीय जेएच कॉलेज के बॉटनी विभाग की प्रोफेसर को इस गुलाबी अमरूद के बारे में बताया गया, तो उन्होंने ने कहा कि ये गुलाबी रंग एक तरह का पिगमेंटेशन है, जो फल या फूल में पाए जाते हैं, इस फल का रंग मिट्टी या जलवायु के कारण बदलता है, फिर भी यह एक शोध का विषय है.

बैतूल। बैतूल के एक किसान के घर लगे पेड़ गुलाबी रंग का अमरूद पैदा हो रहा है, जो पूरे इलाके के लोगों के लिए कौतूहल का विषय बना हुआ है. लोगों ने इससे पहले हरे और पीले रंग के अमरूद तो देखे थे, लेकिन उन्होंने कभी गुलाबी अमरूद नहीं देखा. इस पेड़ पर जब लोगों ने गुलाबी अमरूद देखा तो उनको भी यकीन नहीं हुआ. इस पेड़ की खास बात ये है कि इस पर ना तो हरा अमरूद लगता है और ना ही पीला, इस पर सिर्फ गुलाबी रंग के अमरूद लगते हैं. गुलाबी अमरूद का पौधा आठनेर में आकर्षण का केंद्र बना हुआ है.

गुलाबी रंग के अमरुद

सुर्ख गुलाबी अमरुद

जिले के आठनेर ब्लॉक में एक ऐसा अमरूद का पौधा है जिसमे सुर्ख गुलाबी रंग के फल लगे हुए हैं. यह पौधा किसान तरूण मानकर के फार्म हाउस में लगा हुआ है, उन्होंने बताया कि वह ये अमरूद का पेड़ वो दो साल पहले अपनी बहन के घर से लेकर आए थे, दोनों ही पेड़ की उचाई 6 फिट है, वहीं आश्चर्य की बात ये है कि एक पेड़ पर हरे अमरूद हैं, तो वहीं दूसरे पेड़ पर गुलाबी अमरूद लगे हुए हैं.

गूगल में गुलाबी अमरूद की खोज

किसान ने बताया कि उसके दोस्त भी इस अनोखे अमरूद को देख कर आश्चर्य महसूस कर रहे हैं. साथ ही उन्होंने गूगल में भी गुलाबी अमरूद वाले पौधे को खोजा, लेकिन ऐसा अनोखा पौधा उन्हें कहीं नहीं दिखा.

वहीं जब शासकीय जेएच कॉलेज के बॉटनी विभाग की प्रोफेसर को इस गुलाबी अमरूद के बारे में बताया गया, तो उन्होंने ने कहा कि ये गुलाबी रंग एक तरह का पिगमेंटेशन है, जो फल या फूल में पाए जाते हैं, इस फल का रंग मिट्टी या जलवायु के कारण बदलता है, फिर भी यह एक शोध का विषय है.

Intro:बैतूल ।। आपने और हमने गुलाबी अमरूद के फल काटने के बाद देखे है लेकिन क्या आपने कभी अमरूद के पेड़ में गुलाबी अमरूद लगे हुए देखे है। शायद नही देखे होंगे। बैतूल जिले के आठनेर ब्लॉक में गुलाबी अमरूद के फल का पौधा आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। अमूमन आजतक हमने अमरूद यानी जाम के फल जब छोटे होते है तब वे हरे होते है और धीरे धीरे फल जैसे बड़ा होता है पकने पर पिले रंग में बदल जाता है। पकने के बाद खाने के लिए काटने पर फल अंदर से सफेद या गुलाबी रंग का निकलता है।


Body:जिले के आठनेर ब्लॉक में एक ऐसा अमरूद का पौधा है जिसमे सुर्ख गुलाबी रंग के फल लगे हुए है। यह पौधा आठनेर के युवा किसान तरुण मानकर के फार्म हाउस पर लगा हुआ है। तरुण मानकर बतलाते है कि उन्होंने ने बैतूल से अपनी बहन के यहां से दो साल पहले दो अमरूद ( जाम ) के पौधे लाकर अपने फार्म हाउस में लगाए थे। ये दोनों अमरूद के पौधों की उचाई आज 6 फुट के लगभग हो गई है। दोनों पौधों में आज फल भी आ गए है लेकिन आश्चर्य की बात है कि एक पौधे में हरे फल लगे हुए है तो वही दूसरे पौधे में गुलाबी रंग के फल है। युवा किसान ने बताया कि उन्होंने दोनों पौधों में किसी भी प्रकार की बिडिंग नही की है बावजूद उसके पौधे ने गुलाबी अमरूद लगे हुए है।

गुलाबी अमरूद के पौधे को देखने के बाद लोग कर रहे है। युवा किसान के दोस्त भी इस अनोखे अमरूद के पौधे को देख कर आश्चर्य महसूस कर रहे है। वे बतलाते है कि हमने अमरूद के पौधे या पेड़ में हरे रंग वाले ही फल देखे है लेकिन यहां पौधे में ही गुलाबी फल लगे हुए है। उन्होंने गूगल में गुलाबी अमरूद वाले पौधे की खोज की लेकिन इस प्रकार का अनोखे पौधे की कोई जानकारी नही मिली।

वही जब शासकीय जेएच कॉलेज के बॉटनी विभाग की प्रोफेसर से इस अमरूद के बारे में बताया गया तो उनका कहना था सामान्य स्थिति में पेड़ लगा हुआ है रही बात रंग की तो यह पिगमेंट्स है जो फल या फूल में पाए जाते है। इस फल का रंग वहां की जलवायु या मिट्टी के कारण बदल गया होगा। लेकिन फिर भी यह शोध का विषय है।




Conclusion:बाइट 1 -- तरुण मानकर ( युवा कृषक )
बाइट 2-- प्रकाश खातरकर ( स्थानीय, और जानकार )
बाइट 3-- डॉ अर्चना मेहता ( जेएच कॉलेज, बॉटनी विभाग )
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.