बैतूल। देश में जिस तरह जमातियों के कारण कोरोना संक्रमण फैला है उसको लेकर प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग अलर्ट है. बैतूल के भैंसदेही में महाराष्ट्र से जमात में शामिल होकर अपने घर वापस आये 3 जमातियों को जिला अस्पताल भेजकर जांच की जा रही है. वहीं चौथा व्यक्ति भोपाल से आया है. लौटे जमातियों को भैंसदेही एसडीएम आर एस बघेल ने उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा है.
बताया जा रहा है कि विकास खंड अधिकारी द्वारा सीएमएचओ बैतूल को भेजे पत्र में बताया कि हाल ही में महाराष्ट्र में जमात से भैसदेही वापस आये 3 लोगों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है. इन चारों व्यक्तियों में दो तब्दीलीकी जमात शाही मस्जिद चंद्रपुर, एक शाही मस्जिद मोमिनपुरा नागपुर से लौटे हैं और चौथा भोपाल से टीचर कोचिंग कर. बीएमओ द्वारा शंका की दृष्टि से चारों व्यक्तियों की कोरोना वायरस संक्रमण की जांच के लिए कहा गया है.
इधर जमात और बाहर से आये व्यक्ति इस दौरान किन किन व्यक्तियों के संपर्क में आये इसका भी पता स्थानीय प्रशासन द्वारा लगाया जा रहा है. सिविल सर्जन बैतूल डॉ अशोक बारंगा का कहना है कि चार लोगों को भैसदेही से लाये गए है. उनमें तीन जमाती है सभी का सेम्पल लिया जा रहा है और जांच के लिए भेजा जा रहा है.