ETV Bharat / state

CAA के समर्थन में उतरा राजघराना, धार राजवंश के उत्तराधिकारी ने किया CAA का समर्थन - बैतूल न्यूज

NRC और CAA को लेकर राजघराने के लोगों ने भी अपना समर्थन जाहिर किया है. जहां धार राजवंश के उत्तराधिकारी डॉ. करण सिंह राजे पवार ने भी CAA को खुलकर समर्थन किया.

People of royalty descended in support of CAA
करण सिंह राजे पवार ने किया CAA का समर्थन
author img

By

Published : Feb 24, 2020, 6:37 PM IST

Updated : Feb 24, 2020, 7:46 PM IST

बैतूल। CAA- NRC को लेकर देश में सियासी धमासान मचा हुआ है. इस घमासान के बीच प्रदेश के राजघराने के लोगों ने CAA के समर्थन में उतर आए हैं. राघोगढ़ रियासत के सदस्य और कांग्रेस नेता लक्ष्मण सिंह के CAA के समर्थन के बाद अब धार राजवंश के उत्तराधिकारी डॉ करण सिंह राजे पवार ने भी CAA को खुलकर समर्थन दिया है. उनका कहना है कि जिस कानून पर राष्ट्रपति ने हस्ताक्षर कर दिए हैं, उसे सभी प्रदेशों को मानना ही होगा.

करण सिंह राजे पवार ने किया CAA का समर्थन

दरअसल करण सिंह राजे पवार राजा भोज स्मारक समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष कन्हैया लाल बुआडे को श्रद्धांजलि देने के लिए बैतूल पहुंचे थे. जहां उन्होंने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि वो कांग्रेस नेता लक्ष्मण सिंह के बयान से सहमत हैं, जिसमें उन्होंने कहा था कि कमलनाथ सरकार को CAA कानून को लागू करना ही होगा क्योंकि ये अब कानून बन चुका है.

ये भी पढ़ें- CAA बन चुका है कानून, कोई भी प्रदेश इसे लागू करने से नहीं कर सकता मना: लक्ष्मण सिंह

वहीं शाहीनबाग में चल रहे आदोंलन को लेकर उन्होंने कहा कि वहां के लोगों के लिए ये एक मुद्दा है जिसका बैतूल से कोई लेना देना नहीं है. कोई भी कानून दिल्ली में नहीं बनता है, सांसद दिल्ली में स्थित है लेकिन कानून बनाने वाले सांसद तो पूरे देश से पहुंचते हैं.

बैतूल। CAA- NRC को लेकर देश में सियासी धमासान मचा हुआ है. इस घमासान के बीच प्रदेश के राजघराने के लोगों ने CAA के समर्थन में उतर आए हैं. राघोगढ़ रियासत के सदस्य और कांग्रेस नेता लक्ष्मण सिंह के CAA के समर्थन के बाद अब धार राजवंश के उत्तराधिकारी डॉ करण सिंह राजे पवार ने भी CAA को खुलकर समर्थन दिया है. उनका कहना है कि जिस कानून पर राष्ट्रपति ने हस्ताक्षर कर दिए हैं, उसे सभी प्रदेशों को मानना ही होगा.

करण सिंह राजे पवार ने किया CAA का समर्थन

दरअसल करण सिंह राजे पवार राजा भोज स्मारक समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष कन्हैया लाल बुआडे को श्रद्धांजलि देने के लिए बैतूल पहुंचे थे. जहां उन्होंने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि वो कांग्रेस नेता लक्ष्मण सिंह के बयान से सहमत हैं, जिसमें उन्होंने कहा था कि कमलनाथ सरकार को CAA कानून को लागू करना ही होगा क्योंकि ये अब कानून बन चुका है.

ये भी पढ़ें- CAA बन चुका है कानून, कोई भी प्रदेश इसे लागू करने से नहीं कर सकता मना: लक्ष्मण सिंह

वहीं शाहीनबाग में चल रहे आदोंलन को लेकर उन्होंने कहा कि वहां के लोगों के लिए ये एक मुद्दा है जिसका बैतूल से कोई लेना देना नहीं है. कोई भी कानून दिल्ली में नहीं बनता है, सांसद दिल्ली में स्थित है लेकिन कानून बनाने वाले सांसद तो पूरे देश से पहुंचते हैं.

Last Updated : Feb 24, 2020, 7:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.