बैतूल। CAA- NRC को लेकर देश में सियासी धमासान मचा हुआ है. इस घमासान के बीच प्रदेश के राजघराने के लोगों ने CAA के समर्थन में उतर आए हैं. राघोगढ़ रियासत के सदस्य और कांग्रेस नेता लक्ष्मण सिंह के CAA के समर्थन के बाद अब धार राजवंश के उत्तराधिकारी डॉ करण सिंह राजे पवार ने भी CAA को खुलकर समर्थन दिया है. उनका कहना है कि जिस कानून पर राष्ट्रपति ने हस्ताक्षर कर दिए हैं, उसे सभी प्रदेशों को मानना ही होगा.
दरअसल करण सिंह राजे पवार राजा भोज स्मारक समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष कन्हैया लाल बुआडे को श्रद्धांजलि देने के लिए बैतूल पहुंचे थे. जहां उन्होंने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि वो कांग्रेस नेता लक्ष्मण सिंह के बयान से सहमत हैं, जिसमें उन्होंने कहा था कि कमलनाथ सरकार को CAA कानून को लागू करना ही होगा क्योंकि ये अब कानून बन चुका है.
ये भी पढ़ें- CAA बन चुका है कानून, कोई भी प्रदेश इसे लागू करने से नहीं कर सकता मना: लक्ष्मण सिंह
वहीं शाहीनबाग में चल रहे आदोंलन को लेकर उन्होंने कहा कि वहां के लोगों के लिए ये एक मुद्दा है जिसका बैतूल से कोई लेना देना नहीं है. कोई भी कानून दिल्ली में नहीं बनता है, सांसद दिल्ली में स्थित है लेकिन कानून बनाने वाले सांसद तो पूरे देश से पहुंचते हैं.