बैतूल। 'अंग्रेजो भारत छोड़ो' अभियान की तर्ज पर रविवार को जिले के पेंशन विहीन अधिकारियों और कर्मचारियों ने जिला मुख्यालय सहित सभी ब्लॉक मुख्यालयों पर NPS (National Pension System) भारत छोड़ो आंदोलन किया. पेंशन विहीन अधिकारी और कर्मचारी जिला मुख्यालय में नेहरू पार्क से रैली निकालकर पोस्ट ऑफिस पहुंचे और प्रधानमंत्री-मुख्यमंत्री के नाम पोस्टकार्ड भेजे. शिवाजी चौक तक पहुंचे कर्मचारियों ने पुरानी पेंशन बहाल किए जाने को लेकर जमकर नारेबाजी भी की. इसके अलावा SDM को कर्मचारियों के प्रतिनिधी मंडल ने अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपा.
ओल्ड पेंशन स्कीम संगठन के जिला अध्यक्ष रवि सरनेकर ने बताया कि जिस तरह भारतीयों ने स्वतंत्रता प्राप्ति के लिए अंग्रेजों भारत छोड़ो अभियान चलाया था, उसी तरह पूरी पेंशन पाने के लिए राष्ट्रीय संगठन के आव्हान पर पूरे देश मे न्यू पेंशन स्कीम भारत छोड़ो अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में रविवार को पीएम और सीएम के नाम पोस्टकार्ड भेजे गए हैं ताकि कर्मचारियों को उनका वाजिब हक दिलाया जा सके. इसके अलावा SDM को अपनी मांगों के संबंध में ज्ञापन भी दिया गया है.
ये भी पढ़ें- पूर्व मंत्री गोविंद सिंह ने ईटीवी भारत से की खास बातचीत, सरकार बनाने को लेकर बताई कांग्रेस की रणनीति
संगठन से जुड़े भीम लांजीवर ने बताया कि सरकार द्वारा कर्मचारियों का पैसा निजी संस्थाओं में लगाया जाता है, जिसके कारण कर्मचारियों को रिटायरमेंट के बाद मात्र कुछ सैकड़ा रुपए पेंशन के रूप में प्राप्त होते हैं. उन्होंने कहा कि पहले की तरह कर्मचारियों को आधी पगार के हिसाब से पेंशन दी जानी चाहिए.