ETV Bharat / state

Train Betul MP : बैतूल में दो साल बाद मिली यात्रियों को पैसेंजर ट्रेन की सुविधा - दो साल बाद मिली यात्रियों को पैसेंजर ट्रेन की सुविधा

बैतूल जिले में रेल यात्रियों को बड़ी सुविधा मिल गई है. दो साल से बंद नागपुर -आमला- नागपुर पैसेंजर ट्रेन अब फिर शुरू हो गई है. (Betul got facility passenger train) (Train after two years in Betul)

Betul got facility passenger train
बैतूल में यात्रियों को पैसेंजर ट्रेन की सुविधा
author img

By

Published : Jul 15, 2022, 3:57 PM IST

बैतूल। जिले के रेल यात्रियों को एक और सुविधा मिल गई. 2 साल पहले बंद हुई नागपुर -आमला- नागपुर पैसेंजर ट्रेन अब फिर शुरू हो गई. आमला रेलवे स्टेशन मास्टर वीके पालीवाल ने बताया कि कोरोना काल मे मार्च 2021 में ट्रेनें बंद हुई थी. उसी में नागपुर आमला नागपुर पैसेंजर ट्रेन भी बंद हुई थी. कई ट्रेन पहले शुरू हो चुकी हैं.

ये है टाइम टेबल : रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को देखते हुए ट्रेन को 15 जुलाई से मेमू ट्रेन के रूप में शुरू कर दी गई. ट्रेन नंबर 01203 नागपुर से सुबह 9:10 बजे प्रस्थान करेगी और दोपहर 1 बजे आमला पहुचेगी. ट्रेन नंबर 01204 आमला से दोपहर 1.30 बजे नागपुर के लिए प्रस्थान करेगी. 17.50 बजे नागपुर पहुंचेगी. इस ट्रेन के शुरू होने से यात्रियों को काफी सुविधा मिली है.

Railway Vistadome Gift: रेलवे ने दी भोपाल के यात्रियों को विस्टाडोम कोच की सौगात, जानें कब से पैसेंजर्स उठाएंगे मजा और क्या है कोच की खासियत

ये हैं ट्रेन के हॉल्ट : गोधनी, भरतवाड़ा, कलमेश्वर, कोहली, सोनखांब , मेटपांजरा, काटोल, कलम्बा, तिनखेड़ा, नरखेड, दारीमेटा, पाण्ढुर्णा, तीगांव, घुंडनखापा, चिचोंडा, हटनापुर, मुलताई और जौलखेड़ाट्रेन की संरचना. नागपुर-आमला मेमू के समय में परिवर्तन किया गया है. 01323 मेमू ट्रेन प्रतिदिन 18.10 बजे नागपुर से प्रस्थान कर उसी दिन 22.10 बजे आमला पहुंचेगी. 01324 मेमू ट्रेन प्रतिदिन 04.10 बजे आमला से निकलेगी और उसी दिन 08.45 बजे नागपुर पहुंचेगी. (Betul got facility passenger train) (Train after two years in Betul)

बैतूल। जिले के रेल यात्रियों को एक और सुविधा मिल गई. 2 साल पहले बंद हुई नागपुर -आमला- नागपुर पैसेंजर ट्रेन अब फिर शुरू हो गई. आमला रेलवे स्टेशन मास्टर वीके पालीवाल ने बताया कि कोरोना काल मे मार्च 2021 में ट्रेनें बंद हुई थी. उसी में नागपुर आमला नागपुर पैसेंजर ट्रेन भी बंद हुई थी. कई ट्रेन पहले शुरू हो चुकी हैं.

ये है टाइम टेबल : रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को देखते हुए ट्रेन को 15 जुलाई से मेमू ट्रेन के रूप में शुरू कर दी गई. ट्रेन नंबर 01203 नागपुर से सुबह 9:10 बजे प्रस्थान करेगी और दोपहर 1 बजे आमला पहुचेगी. ट्रेन नंबर 01204 आमला से दोपहर 1.30 बजे नागपुर के लिए प्रस्थान करेगी. 17.50 बजे नागपुर पहुंचेगी. इस ट्रेन के शुरू होने से यात्रियों को काफी सुविधा मिली है.

Railway Vistadome Gift: रेलवे ने दी भोपाल के यात्रियों को विस्टाडोम कोच की सौगात, जानें कब से पैसेंजर्स उठाएंगे मजा और क्या है कोच की खासियत

ये हैं ट्रेन के हॉल्ट : गोधनी, भरतवाड़ा, कलमेश्वर, कोहली, सोनखांब , मेटपांजरा, काटोल, कलम्बा, तिनखेड़ा, नरखेड, दारीमेटा, पाण्ढुर्णा, तीगांव, घुंडनखापा, चिचोंडा, हटनापुर, मुलताई और जौलखेड़ाट्रेन की संरचना. नागपुर-आमला मेमू के समय में परिवर्तन किया गया है. 01323 मेमू ट्रेन प्रतिदिन 18.10 बजे नागपुर से प्रस्थान कर उसी दिन 22.10 बजे आमला पहुंचेगी. 01324 मेमू ट्रेन प्रतिदिन 04.10 बजे आमला से निकलेगी और उसी दिन 08.45 बजे नागपुर पहुंचेगी. (Betul got facility passenger train) (Train after two years in Betul)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.