बैतुल। अभी तक कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर जहां व्यस्ततम बाजार सीमेंट रोड पर लापरवाही की तस्वीरें नजर आ रही थी, वहीं इस इलाके में मंगलवार की शाम कोठीबाजार में एक सर्राफा व्यवसायी का कोरोना टेस्ट पॉजीटिव आने के बाद ऐसी दहशत मची कि आज पूरे बाजार में सन्नाटा पसरा नजर आया. मंगलवार शाम सर्राफा व्यवसायी की जैसे ही कोरोना रिपोर्ट पॉजीटिव आई, स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ-साथ प्रशासनिक अधिकारी भी सीमेंट रोड पर पहुंच गए और आनन-फानन में लोगों को सतर्क करने के साथ-साथ क्षेत्र को आंशिक कंटेनमेंट घोषित कर दिया.
सीमेंट रोड के लल्ली चौक से लेकर गांधी चौक तक बेरिकेड्स लगाकर आने-जाने का रास्ता बंद कर दिया गया है. कोठीबाजार में शॉपिंग मॉल जैसी दुकानों को बंद रखे जाने के निर्देश दिए गए है. ताकि लोगों की अनावश्यक भीड़ होने से रोका जा सके, इस दौरान कोरोना पॉजीटिव के घर के बाहर पुलिसकर्मी तैनात किए गए तो वहीं सीमेंट रोड पर भी दिनभर पुलिसकर्मियों की आवाजाही चलती रही. दोपहर 12 बजे अधिकारियों की मौजूदगी के दौरान ही नगर पालिका परिषद ने इस इलाके को सैनिटाइज करने का काम शुरू किया.
बैतूल नगर पालिका परिषद की मिनी फायर ब्रिगेड की सहायता से नपा कर्मियों ने लल्ली चौक से लेकर गांधी चौक की सभी दुकानों के अलावा पूरी सड़क को सैनिटाइज किया. इसके बाद फायर ब्रिगेड उस इलाके में भी पहुंची, जहां कोरोना संक्रमित युवक का घर है और इस क्षेत्र को भी सैनिटाइज किया गया है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन के मुताबिक जिले में अब तक कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 89 दर्ज की जा चुकी है, इनमें से 54 मरीज ठीक हो चुके हैं और 35 मरीज कोरोना वायरस से जंग लड़ रहे हैं.