बैतूल। जिले में सीएए और प्रस्तावित एनआरसी के खिलाफ मुस्लिम समाज ने मौन रैली निकालकर विरोध प्रदर्शन किया. कोठीबाजार इलाके से निकाले गए इस जुलूस में 200 से ज्यादा की तादाद में मुस्लिम युवा, बुजुर्ग और बच्चे शामिल हुए. जुलूस निकालते हुए मुस्लिमों ने नगर पालिका में एसडीएम को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा.
इस जुलूस को संविधान रैली नाम दिया गया. कोठी बाजार की जामा मस्जिद से जुमे की नमाज के बाद सभी लोग लल्ली चौक पर जमा हुए. मौन जुलूस की सूचना मिलने पर जिला प्रशासन ने सभी से नगर पालिका परिसर में मुलाकात कर ज्ञापन लिया.
सीएए को वापस लेने की मांग को लेकर मुस्लिम समाज के लोगों ने अपने हाथ में तख्तियां और तिरंगा लिए हुए थे. समाज के लोगों का कहना है कि सरकार भेदभाव पूर्ण कानूनों से हटकर लोगों की बुनियादी समस्याओं पर ध्यान दे.