ETV Bharat / state

Betul MP Crime : बैतूल जिले में पति-पत्नी की हत्या, दो KM कीचड़ भरे रास्ते से पैदल घटनास्थल पर पहुंचीं एसपी - दोनों के शवों पर चोट के निशान

बैतूल जिले में मवेशी चराने के विवाद में दंपति की बेरहमी से हत्या कर दी गई. पत्नी की लाश खेत में मिली और पति की लाश नाले के पास पड़ी मिली. मंगलवार सुबह जब दोनों की लाश मिलने की जानकारी ग्रामीणों को मिली तो क्षेत्र में सनसनी फैल गई और घटना की जानकारी भैंसदेही पुलिस को दी गई. मौक पर पहुंचकर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी. (Husband and wife killed in betul) (Murder in cattle grazing dispute)

Husband and wife killed in betul
बैतूल जिले में पति पत्नी की हत्या
author img

By

Published : Aug 9, 2022, 7:01 PM IST

बैतूल। घटना की जानकारी मिलते ही एसपी सिमाला प्रसाद 2 किमी कीचड़ भरे रास्ते पर चलकर घटनास्थल पर पहुंचीं. भैंसदेही थाना प्रभारी सतीष अंधमान ने बताया कि रेणुका खापा में भगवतराव इवने उम्र 50 वर्ष और पत्नी कमला इवने 45 वर्ष सोमवार दोपहर को मवेशी चराने खेत गये थे, लेकिन वापस नहीं आए. मंगलवार सुबह गांव से लगभग एक डेढ़ किलोमीटर दूर मक्का के खेत में पत्नी कमला इवने का शव पड़ा मिला. वहीं पास के ही नाले में पति भगवतराव इवने का भी शव पड़ा था.

दोनों के शवों पर चोट के निशान : पुलिस के अनुसार पति-पत्नी के शरीर पर धारदार हथियार के निशान मिले हैं. इससे लगता है कि पति-पत्नी की हत्या की गई है. घटनास्थल आठनेर थाना क्षेत्र में आता है और मृतक भैंसदेही थाना क्षेत्र के निवासी हैं. इसलिए भैंसदेही पुलिस ने जीरो पर कायमी कर ली. आगे की जांच के लिए मर्ग डायरी आठनेर पुलिस को सौंप दी जाएगी. भैंसदेही थाना प्रभारी सतीष अंधमान ने यह भी बताया कि हत्या के पीछे के कारण मवेशी चराने को लेकर हुआ विवाद सामने आया है. यह भी तथ्य सामने आया है कि हत्या में दो लोग शामिल हैं, जिनकी तलाश के लिए पुलिस टीम भेज दी गई है. मृतक दंपती के परिवार में अब केवल एक पुत्र और एक पुत्री ही बचे हैं।

Jabalpur Brutal Murder: दिन-दहाड़े हत्या की वारदात से दहला जबलपुर, युवक को धारदार हथियार से काटा फिर पत्थर से कुचला

कीचड़ भरे रास्ते से घटनास्थल पहुंची एसपी : आदिवासी दंपती की हत्या की सूचना मिलते पर बैतूल एसपी सिमाला प्रसाद को घटनास्थल पर पहुंचने के लिए करीब दो किलोमीटर तक कीचड़ से सने रास्ते से होकर जाना पड़ा. इस दौरान उनके साथ में भैंसदेही थाने का स्टाफ भी मौजूद था. एसपी ने घटनास्थल पर पहुंचकर मातहतों को तत्काल आरोपियों की गिरफ्तारी करने के निर्देश दिए. जिले की एसपी सिमाला प्रसाद की यह कार्यप्रणाली है कि वह हर घटनास्थल का स्वयं मुआयना करती हैं. (Husband and wife killed in betul) (Murder in cattle grazing dispute)

बैतूल। घटना की जानकारी मिलते ही एसपी सिमाला प्रसाद 2 किमी कीचड़ भरे रास्ते पर चलकर घटनास्थल पर पहुंचीं. भैंसदेही थाना प्रभारी सतीष अंधमान ने बताया कि रेणुका खापा में भगवतराव इवने उम्र 50 वर्ष और पत्नी कमला इवने 45 वर्ष सोमवार दोपहर को मवेशी चराने खेत गये थे, लेकिन वापस नहीं आए. मंगलवार सुबह गांव से लगभग एक डेढ़ किलोमीटर दूर मक्का के खेत में पत्नी कमला इवने का शव पड़ा मिला. वहीं पास के ही नाले में पति भगवतराव इवने का भी शव पड़ा था.

दोनों के शवों पर चोट के निशान : पुलिस के अनुसार पति-पत्नी के शरीर पर धारदार हथियार के निशान मिले हैं. इससे लगता है कि पति-पत्नी की हत्या की गई है. घटनास्थल आठनेर थाना क्षेत्र में आता है और मृतक भैंसदेही थाना क्षेत्र के निवासी हैं. इसलिए भैंसदेही पुलिस ने जीरो पर कायमी कर ली. आगे की जांच के लिए मर्ग डायरी आठनेर पुलिस को सौंप दी जाएगी. भैंसदेही थाना प्रभारी सतीष अंधमान ने यह भी बताया कि हत्या के पीछे के कारण मवेशी चराने को लेकर हुआ विवाद सामने आया है. यह भी तथ्य सामने आया है कि हत्या में दो लोग शामिल हैं, जिनकी तलाश के लिए पुलिस टीम भेज दी गई है. मृतक दंपती के परिवार में अब केवल एक पुत्र और एक पुत्री ही बचे हैं।

Jabalpur Brutal Murder: दिन-दहाड़े हत्या की वारदात से दहला जबलपुर, युवक को धारदार हथियार से काटा फिर पत्थर से कुचला

कीचड़ भरे रास्ते से घटनास्थल पहुंची एसपी : आदिवासी दंपती की हत्या की सूचना मिलते पर बैतूल एसपी सिमाला प्रसाद को घटनास्थल पर पहुंचने के लिए करीब दो किलोमीटर तक कीचड़ से सने रास्ते से होकर जाना पड़ा. इस दौरान उनके साथ में भैंसदेही थाने का स्टाफ भी मौजूद था. एसपी ने घटनास्थल पर पहुंचकर मातहतों को तत्काल आरोपियों की गिरफ्तारी करने के निर्देश दिए. जिले की एसपी सिमाला प्रसाद की यह कार्यप्रणाली है कि वह हर घटनास्थल का स्वयं मुआयना करती हैं. (Husband and wife killed in betul) (Murder in cattle grazing dispute)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.