ETV Bharat / state

मजदूरी मांगी, मिली मौत: पत्थर से कुचलकर उतारा मौत के घाट

बैतूल में एक मजदूर को अपनी मजदूरी मांगना उस वक्त भारी पड़ गया, जब आरोपी से मजदूरी के पैसे मांगे तो उसे पत्थर से कुचलकर मौत के घाट उतार दिया .

Murder: If asked for wages, he was killed by crushing them with stone.
मजदूरी मांगी तो पत्थर से कुचलकर उतारा मौत के घाट
author img

By

Published : Mar 29, 2021, 9:37 PM IST

बैतूल। कोतवाली थाना क्षेत्र में शुक्रवार देर रात हुई हत्या में कोतवाली पुलिस ने आरोपी घटना के महज दो घंटे में ही धर दबोचा. हत्यारा लाश को गांव से दूर रास्ते पर फेंककर फरार हो गया था.

पुलिस अधीक्षक सिमाला प्रसाद ने बताया कि शुक्रवार की दरमियानी रात लगभग दो बजे ग्वारी ढाना से सूचना मिली थी कि मर्दवानि से बजरवाड़ा जाने वाली कच्ची सड़क पर रामपाल मर्सकोले घायल अवस्था में लहुलहान मिला. सूचना मिलते ही कोतवाली थाना प्रभारी और पाढर चौकी प्रभारी घटना स्थल के लिए रवाना हुए. इंदौर में डबल मर्डर: 15 दिन पुरानी रंजिश में गई जान

  • मजदूरी मांगना पड़ा भारी

मृतक के पुत्र गौतम ने पुलिस को बताया कि उसके पिता रामपाल को आरोपी गुलाब के साथ मजदूरी के रुपए लिए झगड़ते और मोटरसाइकल पर बैठाकर ले जाते देखा है पुलिस ने इस क्लू को आधार बनाकर जांच शुरू कर दी, सुबह चार बजे के लगभग हत्यारे गुलाब को आंठवा मील के पास एक ढाबे के पास से पकड़ा और थाने ले आए. एसपी सिमाला प्रसाद ने बताया कि मृतक रामपाल का पुराना मजदूरी भुगतान गुलाब पर बकाया था. गुलाब ने रामपाल से बोरिंग मशीन पर मजदूरी करवाई थी उसी का लेनदेन दोनों के बीच विवाद का कारण बना.

बैतूल। कोतवाली थाना क्षेत्र में शुक्रवार देर रात हुई हत्या में कोतवाली पुलिस ने आरोपी घटना के महज दो घंटे में ही धर दबोचा. हत्यारा लाश को गांव से दूर रास्ते पर फेंककर फरार हो गया था.

पुलिस अधीक्षक सिमाला प्रसाद ने बताया कि शुक्रवार की दरमियानी रात लगभग दो बजे ग्वारी ढाना से सूचना मिली थी कि मर्दवानि से बजरवाड़ा जाने वाली कच्ची सड़क पर रामपाल मर्सकोले घायल अवस्था में लहुलहान मिला. सूचना मिलते ही कोतवाली थाना प्रभारी और पाढर चौकी प्रभारी घटना स्थल के लिए रवाना हुए. इंदौर में डबल मर्डर: 15 दिन पुरानी रंजिश में गई जान

  • मजदूरी मांगना पड़ा भारी

मृतक के पुत्र गौतम ने पुलिस को बताया कि उसके पिता रामपाल को आरोपी गुलाब के साथ मजदूरी के रुपए लिए झगड़ते और मोटरसाइकल पर बैठाकर ले जाते देखा है पुलिस ने इस क्लू को आधार बनाकर जांच शुरू कर दी, सुबह चार बजे के लगभग हत्यारे गुलाब को आंठवा मील के पास एक ढाबे के पास से पकड़ा और थाने ले आए. एसपी सिमाला प्रसाद ने बताया कि मृतक रामपाल का पुराना मजदूरी भुगतान गुलाब पर बकाया था. गुलाब ने रामपाल से बोरिंग मशीन पर मजदूरी करवाई थी उसी का लेनदेन दोनों के बीच विवाद का कारण बना.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.