इंदौर/बैतूल। उज्जैन रेलवे स्टेशन से चोरी हुए बच्चे को आखिरकार सही सलामत बरामद कर लिया गया है. इंदौर जीआरपी ने बच्चे को मेघनगर रेलवे स्टेशन पर एक ट्रेन से बरामद किया है. बताया गया कि बच्चे को ट्रेन में अकेला छोड़कर आरोपी फरार हो गया था. फिलहाल बच्चे को बाल संरक्षण समिति के पास रखा गया है. 24 दिसंबर को उज्जैन रेलवे स्टेशन से यह बच्चा चोरी हुआ था, जिसे 29 दिसंबर को बरामद किया गया है.
मां ने रची बच्चे के अपहरण की कहानी: उज्जैन में एक महिला ने अपने बच्चे के गुम होने की कहानी रचते हुए अपहरण की धाराओं में प्रकरण दर्ज कराया था. जिसके बाद पुलिस ने रेलवे स्टेशन इंदौर, उज्जैन, नागदा सहित तमाम स्टेशनों और आसपास के क्षेत्र के होटल और धार्मिक स्थलों को तलाशना शुरू किया. 4 दिनों के अथक प्रयास के बाद 2 साल के बच्चे वंश बैरागी को जीआरपी ने मेघनगर में ट्रेन से बरामद किया है. बच्चे के पास एक चिट्ठी भी मिली है, जिसमें लिखा हुआ है कि, इसकी मां ने मेरे पास इसे छोड़ दिया था. उसमें ये भी लिखा है कि, बच्चे को मेरे पास छोड़ मां ने ये कहा था कि कुछ देर आप इसे संभालिए मैं आती हूं, लेकिन वो दोबारा उसे लेने नहीं आई. इसमें मेरी कोई गलती नहीं है. चिट्ठी मिलने के बाद जीआरपी अब मामले में महिला से भी पूछताछ कर रही है(Ujjain child stole Indore grp recovered). जल्द ही इस घटनाक्रम का खुलासा करने की बात पुलिस ने कही है.
मोबाइल के बहाने बच्चे को किया किडनैप: बैतूल में मोबाइल चालने के बहाने एक बालक का ट्रेन से अपहरण कर ले जाने वाले व्यक्ति को आरपीएफ पुलिस ने पकड़ा है. पूछताछ के बाद उसे नागपुर के करोडी थाने की पुलिस को सुपुर्द किया है. अब पुलिस संबंधित व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई करेगी (Betul kidnapped child from railway station). आरपीएफ थाने की महिला उपनिरीक्षक गायत्री सोनेकर ने बताया कि, "कंट्रोल रूम नागपुर से मैसेज मिला था कि, 12723 तेलंगाना एक्सप्रेस से एक व्यक्ति द्वारा नाबालिग बालक के अपहरण करने की सूचना मिली थी. आरपीएफ स्टाफ ने ट्रेन के आमला स्टेशन पर रुकने पर वहां से व्यक्ति को बच्चे के साथ पकड़ लिया."