ETV Bharat / state

किसान बिल का मकसद किसानों को दोगुना लाभ दिलाना है : सांसद दुर्गादास उइके

author img

By

Published : Oct 12, 2020, 2:21 PM IST

बैतूल में किसान बिल को लेकर हो रहे विरोध के दौरान किसानों को बिल के बारे में समझाने के लिए किसान मोर्चा की जिला बैठक आयोजित की गई.

BJP MP Durgadas Uikey
बीजेपी सांसद दुर्गादास उइके

बैतूल। देशभर में किसान बिल का विरोध हो रहा है. प्रदेश के बैतूल जिले में भी किसान इस बिल का विरोध कर रहे हैं. ऐसे में बीजेपी सांसद दुर्गादास उइके ने किसान मोर्चा की जिला बैठक आयोजित की. इस दौरान उन्होंने किसानों को बताया कि केंद्र सरकार ने संसद में किसान बिल को पारित किया है, जिसका मकसद किसानों को दोगुना लाभ दिलाना है. लेकिन विपक्षी पार्टी इस पर गुमराह कर रही है. बैठक की अध्यक्षता बीजेपी जिलाध्यक्ष आदित्य बबला शुक्ला ने की. मोर्चा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सांसद उइके ने कहा कि आजादी के 70 से ज्यादा साल होने के बाद भी किसान की दशा नहीं सुधरी है.

उन्होंने कहा कि किसानों और गांव के कल्याण की सोच सिर्फ बीजेपी ही रखती है. इसीलिए जब केन्द्र में बीजेपी के नेतृत्व में अटल बिहारी की सरकार बनी थी तब किसान क्रेडिट कार्ड, किसान फसल बीमा योजना लागू की गई और गांवों के विकास के काम हुए. उन्होंने कहा कि इसी तरह मध्य प्रदेश के किसान हितैषी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किसानों के लिए कई बड़े कदम उठकार उनके जीवन स्तर में सुधार किया है.

सांसद उइके ने कहा कि इसी कड़ी में बीजेपी की केंद्र सरकार ने किसान बिल संसद में पारित कराया है. ये बिल पूरी तरह से किसानों के हित में है. बैठक की अध्यक्षता कर रहे पार्टी जिलाध्यक्ष आदित्य बबला शुक्ला ने कहा कि ऐतिहासिक किसान बिल को घर-घर तक पहुंचा कर सच्चाई किसानों को बताने की जिम्मेदारी किसान मोर्चा की है. उन्होंने कहा कि पार्टी ने इसके लिए जन जागरण अभियान की घोषणा की है.

ये भी पढ़ें- अपने बेटे के खिलाफ 'अटल' को धर्मपुत्र मान राजमाता ने किया था चुनावी प्रचार, तब अपनी हार पर जमकर हंसे थे वाजपेयी

उन्होंने कहा कि अभियान चार चरणों में होगा. इस अभियान में किसान मोर्चा के कार्यकर्ता भी अपनी भूमिका तय कर अभियान को सफल बनाएं. बैठक का संचालन मोर्चा के जिला महामंत्री लोकेश कालभोर ने और आभार जिला कोषाध्यक्ष हरि यादव ने व्यक्त किया.

बैतूल। देशभर में किसान बिल का विरोध हो रहा है. प्रदेश के बैतूल जिले में भी किसान इस बिल का विरोध कर रहे हैं. ऐसे में बीजेपी सांसद दुर्गादास उइके ने किसान मोर्चा की जिला बैठक आयोजित की. इस दौरान उन्होंने किसानों को बताया कि केंद्र सरकार ने संसद में किसान बिल को पारित किया है, जिसका मकसद किसानों को दोगुना लाभ दिलाना है. लेकिन विपक्षी पार्टी इस पर गुमराह कर रही है. बैठक की अध्यक्षता बीजेपी जिलाध्यक्ष आदित्य बबला शुक्ला ने की. मोर्चा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सांसद उइके ने कहा कि आजादी के 70 से ज्यादा साल होने के बाद भी किसान की दशा नहीं सुधरी है.

उन्होंने कहा कि किसानों और गांव के कल्याण की सोच सिर्फ बीजेपी ही रखती है. इसीलिए जब केन्द्र में बीजेपी के नेतृत्व में अटल बिहारी की सरकार बनी थी तब किसान क्रेडिट कार्ड, किसान फसल बीमा योजना लागू की गई और गांवों के विकास के काम हुए. उन्होंने कहा कि इसी तरह मध्य प्रदेश के किसान हितैषी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किसानों के लिए कई बड़े कदम उठकार उनके जीवन स्तर में सुधार किया है.

सांसद उइके ने कहा कि इसी कड़ी में बीजेपी की केंद्र सरकार ने किसान बिल संसद में पारित कराया है. ये बिल पूरी तरह से किसानों के हित में है. बैठक की अध्यक्षता कर रहे पार्टी जिलाध्यक्ष आदित्य बबला शुक्ला ने कहा कि ऐतिहासिक किसान बिल को घर-घर तक पहुंचा कर सच्चाई किसानों को बताने की जिम्मेदारी किसान मोर्चा की है. उन्होंने कहा कि पार्टी ने इसके लिए जन जागरण अभियान की घोषणा की है.

ये भी पढ़ें- अपने बेटे के खिलाफ 'अटल' को धर्मपुत्र मान राजमाता ने किया था चुनावी प्रचार, तब अपनी हार पर जमकर हंसे थे वाजपेयी

उन्होंने कहा कि अभियान चार चरणों में होगा. इस अभियान में किसान मोर्चा के कार्यकर्ता भी अपनी भूमिका तय कर अभियान को सफल बनाएं. बैठक का संचालन मोर्चा के जिला महामंत्री लोकेश कालभोर ने और आभार जिला कोषाध्यक्ष हरि यादव ने व्यक्त किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.