ETV Bharat / state

MP Board 10वीं की परीक्षा में 74 फीसदी अंक लाने वाली छात्रा को कर दिया फेल,जानें क्या है पूरा मामला

एमपी अजब और गजब भी. एमपी बोर्ड की हाई स्कूल में 74 फीसदी अंक लाने वाली छात्रा को फेल कर दिया. दरअसल, आंतरिक मूल्यांकन में शिक्षकों ने ऐसी भूल कर दी कि बोर्ड ने उसे फेल कर दिया. जबकि छात्रा ने आंतरिक मूल्यांकन में अच्छे नंबर प्राप्त किए हैं. लेकिन शिक्षकों ने छात्रा को अनुपस्थित दर्ज कर दिया. मामला बैतूल जिले के शासकीय हाई स्कूल कछार का है. अब विभाग अपनी गलती स्वीकार कर रहा है और एमपी बोर्ड से जरूरी पत्राचार कर गलती सुधारने के प्रयास जारी हैं.

MP Board failed girl student who got 74percent mark
10 वीं की परीक्षा में 74 फीसदी अंक लाने वाली छात्रा को कर दिया फेल
author img

By

Published : Jun 6, 2023, 2:43 PM IST

10 वीं की परीक्षा में 74 फीसदी अंक लाने वाली छात्रा को कर दिया फेल

बैतूल। एमपी बोर्ड की हाई स्कूल परीक्षा में 74% अंक आने के बाद भी शिक्षकों की लापरवाही के कारण एक छात्रा फेल हो गई. छात्रा के सभी विषयों में अच्छे नंबर आए हैं, लेकिन शिक्षकों की लापरवाही के कारण आंतरिक मूल्यांकन में छात्रा को अनुपस्थित बता दिया गया. आंतरिक मूल्यांकन में भी छात्रा को 125 में से 106 अंक मिले हैं. शिक्षकों ने माध्यमिक शिक्षा मंडल को भेजे आंतरिक मूल्यांकन में छात्रा को अनुपस्थित बता दिया. अब विभाग अपनी गलती मान रहा है. छात्रा ने मामले की शिकायत स्कूल के प्राचार्य एवं शाहपुर विकास खंड शिक्षा अधिकारी से की है. मामला शाहपुर तहसील के शासकीय हाई स्कूल कछार का है. छात्रा ममता यादव ने इस वर्ष हाई स्कूल की परीक्षा नियमित परीक्षार्थी के रूप में दी. उसने सभी विषयों में अच्छे अंक प्राप्त किए हैं.

छात्रा ने बताई आपबीती : छात्रा ममता यादव ने बताया "उसने इस वर्ष हाईस्कूल परीक्षा नियमित छात्रा के रूप में दी थी. मेरे दसवीं का 74.4% आए हैं, लेकिन इसके बावजूद मुझे फेल कर दिया गया. घोषित परीक्षा परिणाम में आंतरिक मूल्यांकन के अंक की जगह अनुपस्थित प्रदर्शित होने से उसे फेल कर दिया गया. जबकि मैने सभी विषयों की परीक्षा दी थी. आंतरिक मूल्यांकन एवं प्रैक्टिकल में भी शामिल हुई थी. आंतरिक मूल्यांकन में मुझे 125 में से 106 अंक मिले हैं. रिजल्ट में सुधार के लिए माध्यमिक शिक्षा मंडल बोर्ड को पत्र लिखा है."

Also Read: ये खबरें भी पढ़ें...

बीईओ ने मानी शिक्षकों की गलती : इस मामले में शाहपुर विकास खंड शिक्षा अधिकारी शाहपुर सुनील जैन ने बताया कि छात्रा ममता यादव द्वारा हाई स्कूल बोर्ड परीक्षा दी गई थी. छात्रा के सभी विषयों में अच्छे नंबर आए हैं. अंतिम विषय में मानवीय भूल के कारण अनुपस्थित दर्ज हो गया. छात्रा पढ़ाई में अच्छी है. इस कारण दस्तावेजों की जांच की गई तो पता चला कि छात्रा ने आंतरिक मूल्यांकन के विषयों के कार्यों को पूर्ण किया है और प्रोजेक्ट भी जमा किए हैं. लिपिकीय त्रुटि होने के कारण आंतरिक मूल्यांकन के ऑनलाइन प्रविष्टि के समय अनुपस्थित दर्ज हो गया. जिससे परीक्षा परिणाम अनुत्तीर्ण घोषित हुआ है.

10 वीं की परीक्षा में 74 फीसदी अंक लाने वाली छात्रा को कर दिया फेल

बैतूल। एमपी बोर्ड की हाई स्कूल परीक्षा में 74% अंक आने के बाद भी शिक्षकों की लापरवाही के कारण एक छात्रा फेल हो गई. छात्रा के सभी विषयों में अच्छे नंबर आए हैं, लेकिन शिक्षकों की लापरवाही के कारण आंतरिक मूल्यांकन में छात्रा को अनुपस्थित बता दिया गया. आंतरिक मूल्यांकन में भी छात्रा को 125 में से 106 अंक मिले हैं. शिक्षकों ने माध्यमिक शिक्षा मंडल को भेजे आंतरिक मूल्यांकन में छात्रा को अनुपस्थित बता दिया. अब विभाग अपनी गलती मान रहा है. छात्रा ने मामले की शिकायत स्कूल के प्राचार्य एवं शाहपुर विकास खंड शिक्षा अधिकारी से की है. मामला शाहपुर तहसील के शासकीय हाई स्कूल कछार का है. छात्रा ममता यादव ने इस वर्ष हाई स्कूल की परीक्षा नियमित परीक्षार्थी के रूप में दी. उसने सभी विषयों में अच्छे अंक प्राप्त किए हैं.

छात्रा ने बताई आपबीती : छात्रा ममता यादव ने बताया "उसने इस वर्ष हाईस्कूल परीक्षा नियमित छात्रा के रूप में दी थी. मेरे दसवीं का 74.4% आए हैं, लेकिन इसके बावजूद मुझे फेल कर दिया गया. घोषित परीक्षा परिणाम में आंतरिक मूल्यांकन के अंक की जगह अनुपस्थित प्रदर्शित होने से उसे फेल कर दिया गया. जबकि मैने सभी विषयों की परीक्षा दी थी. आंतरिक मूल्यांकन एवं प्रैक्टिकल में भी शामिल हुई थी. आंतरिक मूल्यांकन में मुझे 125 में से 106 अंक मिले हैं. रिजल्ट में सुधार के लिए माध्यमिक शिक्षा मंडल बोर्ड को पत्र लिखा है."

Also Read: ये खबरें भी पढ़ें...

बीईओ ने मानी शिक्षकों की गलती : इस मामले में शाहपुर विकास खंड शिक्षा अधिकारी शाहपुर सुनील जैन ने बताया कि छात्रा ममता यादव द्वारा हाई स्कूल बोर्ड परीक्षा दी गई थी. छात्रा के सभी विषयों में अच्छे नंबर आए हैं. अंतिम विषय में मानवीय भूल के कारण अनुपस्थित दर्ज हो गया. छात्रा पढ़ाई में अच्छी है. इस कारण दस्तावेजों की जांच की गई तो पता चला कि छात्रा ने आंतरिक मूल्यांकन के विषयों के कार्यों को पूर्ण किया है और प्रोजेक्ट भी जमा किए हैं. लिपिकीय त्रुटि होने के कारण आंतरिक मूल्यांकन के ऑनलाइन प्रविष्टि के समय अनुपस्थित दर्ज हो गया. जिससे परीक्षा परिणाम अनुत्तीर्ण घोषित हुआ है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.