ETV Bharat / state

MP Betul Road accident लेड़दा घाट पर लोहे से भरा ट्रक पलटा, 2 की मौत, 4 घायल

author img

By

Published : Jan 27, 2023, 3:16 PM IST

बैतूल जिले में एक और सड़क हादसा हो गया. लोहे से भरा ट्रक पलटने से 2 लोगों की मौत हो गई. इस हादसे में 4 लोग गंभीर रूपर से घायल हुए हैं. हादसा गुरुवार को हुआ.

MP Betul Road accident
लेड़दा घाट पर लोहे से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर पलटा

बैतूल। जिले के भीमपुर तहसील के आशापुर स्टेट हाईवे के लेड़दा घाट पर लोहे से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया. हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई. वहीं 4 लोग गंभीर घायल हो गए. पुलिस के अनुसार रायपुर से लोहे की सरिया लेकर खरगोन जा रहा ट्रक क्रमांक एमएच एए 9337 अनियंत्रित होकर घाट पर पलट गया. ट्रक चालक रियाज पिता सियाज और सादिक पिता आबिद खान की मौके पर मौत हो गई. बताया जा रहा है कि मृतक सादिक की ससुराल बैतूल में है. वह अपनी पत्नी आमरीन सहित बच्चे कादिर और आबदा को ट्रक में बिठाकर घर जा रहा था.

मृतक का बेटा भी घायल : ट्रक के चालक मृतक रियाज का बेटा भी घायल हुआ है. घायलों को गुरुवार देर शाम जिला अस्पताल में भर्ती किया गया. ट्रक में दबे एक मृतक का शव पुलिस ने शुक्रवार सुबह बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भीमपुर अस्पताल पहुंचाकर विवेचना प्रारंभ की है. गौरतलब है कि लेड़दा घाट पर हादसे का भय हमेशा बना रहता है. यहां वाहन तेज गति से निकलते हैं और इसी दौरान हादसे का शिकार हो जाते हैं. यहां पर जिला प्रशासन को हादसे रोकने के इंतजाम करना चाहिए.

ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से 20 लोग घायल : बता दें कि 4 दिन पहले बैतूल जिले के घोड़ाडोंगरी तहसील में भी बड़ा सड़क हादसा हो गया था. मारेगांव जिला छिंदवाड़ा के श्रद्धालु बैतूल जिले के सारणी के मठारदेव बाबा मेले में आ रहे थे. इसी दौरान ट्रैक्टर और ट्राली के बीच का गुल्ला निकल गया, जिसके चलते ट्राली अनियंत्रित होकर पलट गई. इसमें 20 लोग घायल हो गए थे. हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर सारणी टीआई रत्नाकर हिंग्वे दल बल के साथ पहुंचे और बिना एंबुलेंस का इंतजार किए बिना पुलिस जीप मोटरसाइकिल और डायल हंड्रेड की मदद से सभी घायलों को मध्य प्रदेश पावर जेनरेटिंग कंपनी के क्षेत्रीय चिकित्सालय में भर्ती कराया.

Bhind Road Accident: अनियंत्रित होकर पलटी बस, 2 दर्जन से अधिक लोग घायल, परिवार ने किया हंगामा, मारपीट

5 घायलों के रेफर किया था : प्राथमिक उपचार के बाद 5 घायलों को घोड़ाडोंगरी अस्पताल रेफर किया गया था. टीआई ने बताया कि ट्रैक्टर ट्राली छिंदवाड़ा जिले की है, जिसमें सवार होकर सभी श्रद्धालु बाबा मठारदेव मेले में आ रहे थे. हादसे में 20 लोग घायल हुए जिनमें से पांच की हालत गंभीर है. घायलों में सुखवती, अनीता शशि कला, रेनू, सुकेश, रिकेश, करीना, सुनीता, रेवती, मीना, ललिता, रवीना, पूनम, उमा, ग्रिन्सी, बबीता, शंभू, अनीता और पूनम शामिल है, जिनमें 6 बच्चे शामिल हैं, फिलहाल सभी घायलों का अस्पताल में इलाज जारी है.

बैतूल। जिले के भीमपुर तहसील के आशापुर स्टेट हाईवे के लेड़दा घाट पर लोहे से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया. हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई. वहीं 4 लोग गंभीर घायल हो गए. पुलिस के अनुसार रायपुर से लोहे की सरिया लेकर खरगोन जा रहा ट्रक क्रमांक एमएच एए 9337 अनियंत्रित होकर घाट पर पलट गया. ट्रक चालक रियाज पिता सियाज और सादिक पिता आबिद खान की मौके पर मौत हो गई. बताया जा रहा है कि मृतक सादिक की ससुराल बैतूल में है. वह अपनी पत्नी आमरीन सहित बच्चे कादिर और आबदा को ट्रक में बिठाकर घर जा रहा था.

मृतक का बेटा भी घायल : ट्रक के चालक मृतक रियाज का बेटा भी घायल हुआ है. घायलों को गुरुवार देर शाम जिला अस्पताल में भर्ती किया गया. ट्रक में दबे एक मृतक का शव पुलिस ने शुक्रवार सुबह बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भीमपुर अस्पताल पहुंचाकर विवेचना प्रारंभ की है. गौरतलब है कि लेड़दा घाट पर हादसे का भय हमेशा बना रहता है. यहां वाहन तेज गति से निकलते हैं और इसी दौरान हादसे का शिकार हो जाते हैं. यहां पर जिला प्रशासन को हादसे रोकने के इंतजाम करना चाहिए.

ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से 20 लोग घायल : बता दें कि 4 दिन पहले बैतूल जिले के घोड़ाडोंगरी तहसील में भी बड़ा सड़क हादसा हो गया था. मारेगांव जिला छिंदवाड़ा के श्रद्धालु बैतूल जिले के सारणी के मठारदेव बाबा मेले में आ रहे थे. इसी दौरान ट्रैक्टर और ट्राली के बीच का गुल्ला निकल गया, जिसके चलते ट्राली अनियंत्रित होकर पलट गई. इसमें 20 लोग घायल हो गए थे. हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर सारणी टीआई रत्नाकर हिंग्वे दल बल के साथ पहुंचे और बिना एंबुलेंस का इंतजार किए बिना पुलिस जीप मोटरसाइकिल और डायल हंड्रेड की मदद से सभी घायलों को मध्य प्रदेश पावर जेनरेटिंग कंपनी के क्षेत्रीय चिकित्सालय में भर्ती कराया.

Bhind Road Accident: अनियंत्रित होकर पलटी बस, 2 दर्जन से अधिक लोग घायल, परिवार ने किया हंगामा, मारपीट

5 घायलों के रेफर किया था : प्राथमिक उपचार के बाद 5 घायलों को घोड़ाडोंगरी अस्पताल रेफर किया गया था. टीआई ने बताया कि ट्रैक्टर ट्राली छिंदवाड़ा जिले की है, जिसमें सवार होकर सभी श्रद्धालु बाबा मठारदेव मेले में आ रहे थे. हादसे में 20 लोग घायल हुए जिनमें से पांच की हालत गंभीर है. घायलों में सुखवती, अनीता शशि कला, रेनू, सुकेश, रिकेश, करीना, सुनीता, रेवती, मीना, ललिता, रवीना, पूनम, उमा, ग्रिन्सी, बबीता, शंभू, अनीता और पूनम शामिल है, जिनमें 6 बच्चे शामिल हैं, फिलहाल सभी घायलों का अस्पताल में इलाज जारी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.