ETV Bharat / state

MP Betul Road Accident: नेशनल हाईवे पर माचना के पुल से नदी में गिरा हार्वेस्टर, एक की मौत, 3 घायल - एक की मौत 3 घायल

बैतूल जिले के शाहपुर में नेशनल हाईवे पर माचना के पुल से नदी में एक हार्वेस्टर पलटकर गिर गया. इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि तीन लोग घायल हो गए. 45 मिनट तक हार्वेस्टर में फंसे रहे घायल. पोकलेन की मदद से उन्हें बाहर निकाला गया.

MP Betul Road Accident
नेशनल हाईवे पर माचना के पुल से नदी में गिरा हार्वेस्टर
author img

By

Published : Mar 14, 2023, 12:37 PM IST

नेशनल हाईवे पर माचना के पुल से नदी में गिरा हार्वेस्टर

बैतूल। जिले के शाहपुर में नेशनल हाईवे पर मंगलवार सुबह करीब 7 बजे माचना नदी के पुल पास बड़ा हदसा हो गया. एक हार्वेस्टर अनियंत्रित होकर पलट कर नदी में गिर गया. हादसे में एक की व्यक्ति मौत हो गई, जबकि तीन लोग घायल हैं. घायलों को शाहपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां घायलों का इलाज चल रहा है और उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है. पुलिस के साथ ही ग्रामीणों ने रेस्क्यू कर लोगों को बाहर निकाला.

45 मिनट तक हार्वेस्टर में फंसे रहे घायल : भोपाल से बैतूल की ओर जा रहा हार्वेस्टर क्रमांक पीबी29बी 4561 शाहपुर में माचना नदी पर पातौवापुरा घाट की ओर पलट गया. हार्वेस्टर इतनी बुरी तरीके से पलटा था कि उसमें सवार चारों लोग उसी में नीचे दबे रहे, जिसमें से एक व्यक्ति की मौत हो गई है. वहीं तीन लोग हार्वेस्टर में करीब 45 मिनट तक फंसे रहे. पास में ही नदी के पुल का निर्माण कार्य कर रहे पोकलेन को तत्काल घटनास्थल पर लाया गया. पोकलेन एवं स्थानीय नागरिकों की मदद से मृतक व्यक्ति का शव एवं तीन अन्य लोगों को निकाला गया.

ये खबरें भी पढ़ें...

पुलिस भी पहुंची मौके पर : घटना की जानकारी लगते ही शाहपुर एसडीएम अनिल सोनी, एसडीओपी एचएल शर्मा एवं शाहपुर थाना प्रभारी घटनास्थल पर पहुंचे. शाहपुर एसडीओपी एचएल शर्मा ने बताया कि हादसे में कालासिंह पिता जागर सिंह 51 सार निवासी ग्राम सकराली थाना भागसों जिला पटियाला पंजाब हारवेस्टर आपरेटर की मौत हो गई. जबकि करमसिंह निवासी पटियाला पंजाब, हारवेस्टर आपरेटर एवं ओमप्रकाश चौहान ग्राम अकरा थाना भारकचछ हारवेस्टर मालिक औररामशंकर कहार निवासी अकरा थाना भारकचछ जिला रायसेन घायल हुए हैं.

नेशनल हाईवे पर माचना के पुल से नदी में गिरा हार्वेस्टर

बैतूल। जिले के शाहपुर में नेशनल हाईवे पर मंगलवार सुबह करीब 7 बजे माचना नदी के पुल पास बड़ा हदसा हो गया. एक हार्वेस्टर अनियंत्रित होकर पलट कर नदी में गिर गया. हादसे में एक की व्यक्ति मौत हो गई, जबकि तीन लोग घायल हैं. घायलों को शाहपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां घायलों का इलाज चल रहा है और उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है. पुलिस के साथ ही ग्रामीणों ने रेस्क्यू कर लोगों को बाहर निकाला.

45 मिनट तक हार्वेस्टर में फंसे रहे घायल : भोपाल से बैतूल की ओर जा रहा हार्वेस्टर क्रमांक पीबी29बी 4561 शाहपुर में माचना नदी पर पातौवापुरा घाट की ओर पलट गया. हार्वेस्टर इतनी बुरी तरीके से पलटा था कि उसमें सवार चारों लोग उसी में नीचे दबे रहे, जिसमें से एक व्यक्ति की मौत हो गई है. वहीं तीन लोग हार्वेस्टर में करीब 45 मिनट तक फंसे रहे. पास में ही नदी के पुल का निर्माण कार्य कर रहे पोकलेन को तत्काल घटनास्थल पर लाया गया. पोकलेन एवं स्थानीय नागरिकों की मदद से मृतक व्यक्ति का शव एवं तीन अन्य लोगों को निकाला गया.

ये खबरें भी पढ़ें...

पुलिस भी पहुंची मौके पर : घटना की जानकारी लगते ही शाहपुर एसडीएम अनिल सोनी, एसडीओपी एचएल शर्मा एवं शाहपुर थाना प्रभारी घटनास्थल पर पहुंचे. शाहपुर एसडीओपी एचएल शर्मा ने बताया कि हादसे में कालासिंह पिता जागर सिंह 51 सार निवासी ग्राम सकराली थाना भागसों जिला पटियाला पंजाब हारवेस्टर आपरेटर की मौत हो गई. जबकि करमसिंह निवासी पटियाला पंजाब, हारवेस्टर आपरेटर एवं ओमप्रकाश चौहान ग्राम अकरा थाना भारकचछ हारवेस्टर मालिक औररामशंकर कहार निवासी अकरा थाना भारकचछ जिला रायसेन घायल हुए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.