बैतूल। जिले के कोसमी इलाके में पंडित प्रदीप मिश्रा की शिव महापुराण कथा का आयोजन चल रहा है. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रद्धालु कथा सुनने आ रहे हैं. भीड़ का फायदा उठाने के लिए कथा स्थल पर चेन स्नेचर और मोबाइल चोर भी सक्रिय हैं. कथा सुनने आई कई महिलाओं के गले से मंगलसूत्र और चेन खींचने की घटनाएं सामने आई हैं.
पुलिस में शिकायत दर्ज कराई : बुधवार को पांच महिलाएं चेन स्नेचिंग की घटना की शिकार हुईं. इन महिलाओं ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. महिलाओं का कहना है कि कथा सुनने के बाद जब घर वापस जा रहे थे और बस पर चढ़ने की कोशिश कर रहे थे, इस दौरान धक्का-मुक्की हुई. इसी दौरान गले से मंगलसूत्र खींच लिए. पुलिस भी चेन स्नैचर पर नजर रखे हुए है. पुलिस ने दो संदिग्ध महिलाओं को पकड़ा था लेकिन इनके पास कुछ नहीं मिला.
भागवत कथा में पकड़ी गई 11 चेन स्नेचर महिलाएं, भीड़ ने जमकर पीटा
सोने के गहने पहनकर न आएं : कोतवाली टीआई अपाला सिंह का कहना है कि शिकायत प्राप्त हुई है. पुलिस ने अपील भी की है कि भीड़ ज्यादा होने के कारण महिलाएं सोने के आभूषण पहनकर कार्यक्रम में ना जाएं. टीआई का कहना है कि कल दो संदिग्ध महिलाओं को भी पकड़ा था लेकिन उनके पास कुछ नहीं मिला.