ETV Bharat / state

MP Betul Murder : शादी के दिन 20 बाद बेटे की हुई मौत तो पिता ने जादू टोने के शक में चाचा की कर दी हत्या

author img

By

Published : Oct 13, 2022, 4:28 PM IST

बैतूल जिले के शाहपुर थाना के तहत धार गांव में हुई बुजुर्ग की हत्या के मामले का गुरुवार को पुलिस ने खुलासा किया. जादू टोने के शक में बुजुर्ग की उसके भतीजे ने हत्या की थी. पुलिस ने इस मामले में आरोपी भतीजे को गिरफ्तार कर लिया है. (MP betul murder) (Murder of Uncle in jaadu tona) (Accused arrest)

MP Betul Murder
जादू टोने के शक में अपने चाचा की कर दी हत्या

बैतूल। शाहपुर थाना प्रभारी शिवनारायण मुकाती ने बताया कि रामेश्वर उइके 65 साल निवासी धार का मंगलवार को धार के पास बांस नर्सरी के पास शव मिला था. मामले की जांच के दौरान पाया कि मृतक रामेश्वर उइके के साथ उसके भतीजे रमेश उइके 62 वर्ष नर मारपीट की थी. इसकी जांच थाना प्रभारी द्वारा बारीकी से की गई, जिसमें जानकारी मिली कि पिछले साल मई में रमेश उइके के बेटे की शादी मृतक रामेश्वर उइके द्वारा कराई गई थी.

शादी 20 दिन बाद युवक की मौत : शादी के 20 दिन बाद ही रमेश उइके के बेटे मौत हो गई. तभी से रमेश अपने चाचा पर शक करता था कि जादू टोने के चलते मेरे बेटे की मौत हुई है. तभी से वह रंजिश मान बैठा था. घटना के 4-5 दिन पहले रमेश ने रामेश्वर को धमकियां दी थीं कि तेरे द्वारा मेरे लड़के को मारा गया है मैं भी तुझे मार दूंगा. मंगलवार सुबह 9 बजे रामेश्वर जब बकरी चराने के लिए घर से निकला तब रमेश अपने खेत की तरफ से आ रहा.था. जब बकरी चराते हुए उसने काका रामेश्वर को देखा और फिर वही बात को दोहराया कि तूने मेरे बेटे को मारा है, मैं तुझे मार दूंगा.

बहुचर्चित विजय पंचाल हत्याकांड का खुलासा, जिस महिला से अवैध संबंध थे उसके पति ने ही अपने तीन साथियों के साथ मिलकर किया था कत्ल

आरोपी गिरफ्तार, कुल्हाड़ी जब्त : इसी बात को लेकर दोनों के बीच हाथापाई हुई. रामेश्वर लगातार बोल रहा था कि मैंने तेरे बेटे को नहीं मारा है. इसके बाद रामेश्वर को रमेश द्वारा तीन से चार बार कुल्हाड़ी से सिर पर वार किया गया, जिससे मौके पर ही रामेश्वर की मौत हो गई. रमेश द्वारा घटनास्थल से भागकर पास के ही खेत में कुल्हाड़ी को छुपा दिया गया. पुलिस ने कुल्हाड़ी को जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

बैतूल। शाहपुर थाना प्रभारी शिवनारायण मुकाती ने बताया कि रामेश्वर उइके 65 साल निवासी धार का मंगलवार को धार के पास बांस नर्सरी के पास शव मिला था. मामले की जांच के दौरान पाया कि मृतक रामेश्वर उइके के साथ उसके भतीजे रमेश उइके 62 वर्ष नर मारपीट की थी. इसकी जांच थाना प्रभारी द्वारा बारीकी से की गई, जिसमें जानकारी मिली कि पिछले साल मई में रमेश उइके के बेटे की शादी मृतक रामेश्वर उइके द्वारा कराई गई थी.

शादी 20 दिन बाद युवक की मौत : शादी के 20 दिन बाद ही रमेश उइके के बेटे मौत हो गई. तभी से रमेश अपने चाचा पर शक करता था कि जादू टोने के चलते मेरे बेटे की मौत हुई है. तभी से वह रंजिश मान बैठा था. घटना के 4-5 दिन पहले रमेश ने रामेश्वर को धमकियां दी थीं कि तेरे द्वारा मेरे लड़के को मारा गया है मैं भी तुझे मार दूंगा. मंगलवार सुबह 9 बजे रामेश्वर जब बकरी चराने के लिए घर से निकला तब रमेश अपने खेत की तरफ से आ रहा.था. जब बकरी चराते हुए उसने काका रामेश्वर को देखा और फिर वही बात को दोहराया कि तूने मेरे बेटे को मारा है, मैं तुझे मार दूंगा.

बहुचर्चित विजय पंचाल हत्याकांड का खुलासा, जिस महिला से अवैध संबंध थे उसके पति ने ही अपने तीन साथियों के साथ मिलकर किया था कत्ल

आरोपी गिरफ्तार, कुल्हाड़ी जब्त : इसी बात को लेकर दोनों के बीच हाथापाई हुई. रामेश्वर लगातार बोल रहा था कि मैंने तेरे बेटे को नहीं मारा है. इसके बाद रामेश्वर को रमेश द्वारा तीन से चार बार कुल्हाड़ी से सिर पर वार किया गया, जिससे मौके पर ही रामेश्वर की मौत हो गई. रमेश द्वारा घटनास्थल से भागकर पास के ही खेत में कुल्हाड़ी को छुपा दिया गया. पुलिस ने कुल्हाड़ी को जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.