ETV Bharat / state

Vehicle Checking In MP: आचार संहिता लगने के बाद कार्रवाई तेज, बैतूल में कार से 55 किलो चांदी के जेवर जब्त, बड़वानी में हथियारों का जखीरा बरामद - 55 kg silver jewelery seized from car in betul

मध्य प्रदेश में आने वाले दिनों में विधानसभा चुनाव होना है. चुनाव को देखते हुए निर्वाचन आयोग के आचार संहिता लागू कर दी है, जिसका पुलिस के द्वारा कड़ाई से पालन करवाया जा रहा है. इसी सिलसिले में बैतूल पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान एक कार से 55 किलो चांदी के आभूषण जब्त किये हैं. वहीं इसी तरह की कार्रवाई इंदौर के महू, विदिशा, रायसेन और बड़वानी में भी की गई. जहां भारी मात्रा में नगदी और हथियार बरामद हुए.

Weapons recovered from smugglers in Barwani
बैतूल में कार से 55 किलो चांदी बरामद
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Oct 12, 2023, 10:20 PM IST

Updated : Oct 12, 2023, 10:54 PM IST

बैतूल। एफएसटी की टीम ने बैतूल के खंबारा टोल प्लाजा पर जांच के दौरान एक कार से 55 किलो चांदी के आभूषण जब्त किये हैं. एफएसटी के अधिकारियों द्वारा आभूषण के संबंध में पूछताछ की जा रही है. जब्त किए गए चांदी के आभूषणों की कीमत करीब 50 लाख रुपए बताई जा रही है. एसडीओपी सुरेश पाल सिंह ने बताया ''विधानसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में हाइवे पर स्थित खम्बारा टोल प्लाजा पर हाईवे से आने वाले वाहनों की जांच की जा रही है. गुरुवार को को नागपुर तरफ से आ रही कार क्रमांक RJ-45-CH-8757 की जांच की गई तो कार में लगभग 55 किलो चांदी के आभूषण पेकैट में पैक करके रखे हुए थे. पूछताछ के दौरान कार स्वामी ने अपना नाम महेंद्र सिंह ( उम्र 39 साल) निवासी श्याम वाटिका बिंदायका जयपुर राजस्थान का होना बताया."

तस्करों से हथियारों का जखीरा बरामद: बड़वानी जिले की सेंधवा पुलिस ने अन्तर्राज्यीय अवैध हथियार तस्करों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से चार देसी पिस्टल, 16 देसी कट्टे, 50 देसी पिस्टल, जिंदा कारतूस, एक मोटरसाइकिल, 12 हजार रुपए की नगदी बरामद की है. शहर थाना प्रभारी सौरभ बॉथम ने बताया कि ''आरोपियों के पूर्व में भी आपराधिक रिकॉर्ड है. एक आरोपी अरबाज पिंजरी महाराष्ट्र जलगांव का शातिर बदमाश है, इस पर लूट, नकबजनी, चोरी, अवैध फायर जैसे गंभीर अपराध दर्ज हैं.''

इंदौर में कार से नगदी बरामद: मध्य प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्दे नजर 9 अक्टूबर से आचार संहिता लागू है. आचार संहिता लगने के बाद सिमरोल पुलिस द्वारा इंदौर जिले की सीमा पर ग्वालू घाट पर विशेष चेक पोस्ट लगाया गया है. जहां चेकिंग अभियान के दौरान एक कार से चार लाख रुपए नगद बरामद किए गए हैं. सिमरोल थाना प्रभारी मंसाराम वगेन के अनुसार ''कार सवार व्यक्ति खंडवा से इंदौर की ओर जा रहा था. चेकिंग के दौरान कार से 4 लाख रुपए नगद बरामद किए गए हैं. राशि के संदर्भ में कार चालक कोई भी दस्तावेज प्राथमिक तौर पर प्रस्तुत नहीं कर पाया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.''

देपालपुर और सांवेर में बड़ी कार्रवाई: इंदौर जिले के देपालपुर और सांवेर विधानसभा क्षेत्र में 2 बड़ी कार्रवाई हुई हैं. गौतमपुरा उज्जैन रोड पर बहिरामपुर नाके से 18 लाख 55 हजार रुपये की नकदी बरामद की गई है. SDM रवि वर्मा ने बताया है कि ''जब्ती कार्रवाई जारी है. '' वहीं, सांवेर विधानसभा क्षेत्र के चिमली फाटे पर पुलिस ने 2 लाख रुपए की नकदी जांच के दौरान बरामद की है. SDM सांवेर गोपाल वर्मा ने बताया है कि ''इनकम टैक्स विभाग को सूचना देकर आगे की कार्रवाई की जा रही है.''

Also Read:

पुलिस ने वाहन से जब्त किए तीन लाख रुपये: सिलवानी में आचार संहिता के बाद पुलिस एवं प्रशासन द्वारा लगातार अपराधियों की धरपकड एवं वाहनों की चेकिंग की जा रही. इसी सिलसिले में पुलिस की टीम ने बम्होरी के पास ग्राम सिंहपुर में नाके पर वाहन क्रमांक DL-1LV-6379 से तीन लाख रुपए बरामद किए हैं. पुलिस द्वारा उक्त नगदी और वाहन के कागजात की जांच की जा रही है.

Weapons recovered from smugglers in Barwani
FST टीम ने पकड़े साढ़े तीन लाख रुपए

विदिशा में FST टीम ने पकड़े साढ़े तीन लाख रुपए: गंज बासौदा के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मनोज मिश्रा ने बताया कि ''FST ग्यारसपुर ने स्थानीय पुलिस की मदद से ग्राम खंदा के पास वाहन चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति को रोका. जब उसकी कार की तलाशी ली गई तो उसमें 3 लाख 50 हजार रुपए मिले. व्यक्ति ने अपना नाम प्रमोद धाकड़ निवासी ग्राम चिकली थाना हैदरगढ़ बताया. नियमानुसार कार्रवाई उपरांत धनराशि संबंधित व्यक्ति को वापस की गई.''

बैतूल। एफएसटी की टीम ने बैतूल के खंबारा टोल प्लाजा पर जांच के दौरान एक कार से 55 किलो चांदी के आभूषण जब्त किये हैं. एफएसटी के अधिकारियों द्वारा आभूषण के संबंध में पूछताछ की जा रही है. जब्त किए गए चांदी के आभूषणों की कीमत करीब 50 लाख रुपए बताई जा रही है. एसडीओपी सुरेश पाल सिंह ने बताया ''विधानसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में हाइवे पर स्थित खम्बारा टोल प्लाजा पर हाईवे से आने वाले वाहनों की जांच की जा रही है. गुरुवार को को नागपुर तरफ से आ रही कार क्रमांक RJ-45-CH-8757 की जांच की गई तो कार में लगभग 55 किलो चांदी के आभूषण पेकैट में पैक करके रखे हुए थे. पूछताछ के दौरान कार स्वामी ने अपना नाम महेंद्र सिंह ( उम्र 39 साल) निवासी श्याम वाटिका बिंदायका जयपुर राजस्थान का होना बताया."

तस्करों से हथियारों का जखीरा बरामद: बड़वानी जिले की सेंधवा पुलिस ने अन्तर्राज्यीय अवैध हथियार तस्करों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से चार देसी पिस्टल, 16 देसी कट्टे, 50 देसी पिस्टल, जिंदा कारतूस, एक मोटरसाइकिल, 12 हजार रुपए की नगदी बरामद की है. शहर थाना प्रभारी सौरभ बॉथम ने बताया कि ''आरोपियों के पूर्व में भी आपराधिक रिकॉर्ड है. एक आरोपी अरबाज पिंजरी महाराष्ट्र जलगांव का शातिर बदमाश है, इस पर लूट, नकबजनी, चोरी, अवैध फायर जैसे गंभीर अपराध दर्ज हैं.''

इंदौर में कार से नगदी बरामद: मध्य प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्दे नजर 9 अक्टूबर से आचार संहिता लागू है. आचार संहिता लगने के बाद सिमरोल पुलिस द्वारा इंदौर जिले की सीमा पर ग्वालू घाट पर विशेष चेक पोस्ट लगाया गया है. जहां चेकिंग अभियान के दौरान एक कार से चार लाख रुपए नगद बरामद किए गए हैं. सिमरोल थाना प्रभारी मंसाराम वगेन के अनुसार ''कार सवार व्यक्ति खंडवा से इंदौर की ओर जा रहा था. चेकिंग के दौरान कार से 4 लाख रुपए नगद बरामद किए गए हैं. राशि के संदर्भ में कार चालक कोई भी दस्तावेज प्राथमिक तौर पर प्रस्तुत नहीं कर पाया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.''

देपालपुर और सांवेर में बड़ी कार्रवाई: इंदौर जिले के देपालपुर और सांवेर विधानसभा क्षेत्र में 2 बड़ी कार्रवाई हुई हैं. गौतमपुरा उज्जैन रोड पर बहिरामपुर नाके से 18 लाख 55 हजार रुपये की नकदी बरामद की गई है. SDM रवि वर्मा ने बताया है कि ''जब्ती कार्रवाई जारी है. '' वहीं, सांवेर विधानसभा क्षेत्र के चिमली फाटे पर पुलिस ने 2 लाख रुपए की नकदी जांच के दौरान बरामद की है. SDM सांवेर गोपाल वर्मा ने बताया है कि ''इनकम टैक्स विभाग को सूचना देकर आगे की कार्रवाई की जा रही है.''

Also Read:

पुलिस ने वाहन से जब्त किए तीन लाख रुपये: सिलवानी में आचार संहिता के बाद पुलिस एवं प्रशासन द्वारा लगातार अपराधियों की धरपकड एवं वाहनों की चेकिंग की जा रही. इसी सिलसिले में पुलिस की टीम ने बम्होरी के पास ग्राम सिंहपुर में नाके पर वाहन क्रमांक DL-1LV-6379 से तीन लाख रुपए बरामद किए हैं. पुलिस द्वारा उक्त नगदी और वाहन के कागजात की जांच की जा रही है.

Weapons recovered from smugglers in Barwani
FST टीम ने पकड़े साढ़े तीन लाख रुपए

विदिशा में FST टीम ने पकड़े साढ़े तीन लाख रुपए: गंज बासौदा के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मनोज मिश्रा ने बताया कि ''FST ग्यारसपुर ने स्थानीय पुलिस की मदद से ग्राम खंदा के पास वाहन चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति को रोका. जब उसकी कार की तलाशी ली गई तो उसमें 3 लाख 50 हजार रुपए मिले. व्यक्ति ने अपना नाम प्रमोद धाकड़ निवासी ग्राम चिकली थाना हैदरगढ़ बताया. नियमानुसार कार्रवाई उपरांत धनराशि संबंधित व्यक्ति को वापस की गई.''

Last Updated : Oct 12, 2023, 10:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.