बैतूल। कोरोना काल के चलते जहां सभी स्कूल बंद है, वहीं बैतूल जिले की मुलताई तहसील के ग्राम खेड़ीकोर्ट में छात्राओं द्वारा मोहल्ला क्लास लगाकर प्राथमिक और माध्यमिक शालाओं के बच्चों को पढ़ाया जा रहा है. जिसकी सराहना करते हुए शिक्षा विभाग ने छात्राओं को प्रशस्ति पत्र दिए गए.
मोहल्ला क्लास में ग्राम के बच्चों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराते हुए पढ़ाया जा रहा है. पढ़ाई के साथ ही बच्चों को कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर भी जागरूक किया जा रहा है. छात्राओं को शिक्षकों का भी भरपूर सहयोग मिल रहा है. जहां बुधवार को ग्राम खेड़ीकोर्ट पहुंचे डीपीसी सुबोध शर्मा, एपीसी विशाल भोपले एवं बीआरसी आशीष शर्मा ने मोहल्ला क्लास में बच्चों को अध्यापन में सहयोग दे रही ग्राम की छात्राओं को प्रशस्ति पत्र देकर प्रोत्साहित किया.
मोहल्ला क्लास में प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं के बच्चों का अधिकारियों द्वारा उत्साहवर्धन किया गया. सहकारी बैंक शाखा खेड़ीकोर्ट एवं समिति के प्रबंधक चंद्रशेखर पंडाग्रे ने ग्राम में लग रही मोहल्ला क्लास में रेडियो भी प्रदान किया.