बैतूल। अयोध्या में बन रहे ऐतिहासिक राम मंदिर के लिए बैतूल विधायक निलय डागा ने "सहभागिता अभियान" की शुरूआत की है. इस अभियान के तहत विधायक ने अपनी विधानसभा के हर नागरिक की सहभागिता दर्ज करवाकर सहभागिता अभियान को आगे बढ़ाया.
बता दें कि बैतूल बाजार में सहभागिता अभियान की शुरूआत भगवान श्री बालाजी जी के पूजन और आशीर्वाद के बाद शुरू किया गया. सुबह 11 बजे बैतूल विधायक निलय डागा एवं उनकी पत्नि श्रीमती दीपाली डागा ने बालाजीपुरम मंदिर में पूजा-अर्चना की. जिसके बाद मंदिर ट्रस्ट के संरक्षक सेम वर्मा ने सबसे पहले दानपात्र में दान डालकर "सहभागिता अभियान" की शुरूआत की.
श्रद्धालुओं ने इस अभियान का खुले दिल से स्वागत किया. राम भक्तों के जत्थे बाजारों और बस्तियों से जयकारे लगाते हुए निकले.