ETV Bharat / state

बैतूल: विधायक ने मंडी परिसर का किया निरीक्षण, अव्यवस्था पर अधिकारियों को लगाई फटकार - विधायक निलय डागा

बडोरा कृषि मंडी का निरीक्षण करने पहुंचे विधायक निलय डागा ने मंडी प्रबंधन को जमकर फटकार लगाई. इस दौरान व्यापारियों द्वारा लगातार मनमानी करने को लेकर उन्होंने प्रबंधन को सख्ती बरतने के लिए कहा.

Badora Agricultural Mandi inspection
बडोरा कृषि मंडी का निरीक्षण
author img

By

Published : Dec 15, 2020, 5:06 PM IST

बैतूल। जिले में स्थित बडोरा कृषि मंडी में व्यापारियों द्वारा मनमानी करने का मामला सामने आया है, जिसके बाद विधायक निलय डागा ने आज मंडी परिसर पहुंचकर मंडी प्रबंधन की जमकर क्लास लगाई. उन्होंने कहा कि, व्यापारियों की मनमानी रोकने को लेकर प्रबंधन को सख्ती बरतना होगा.

कृषि उपज मंडी में व्यापारी अपनी मनमानी कर रहे हैं, जिसका खामियाजा गरीब किसानों को भुगतना पड़ रहा है. किसानों की फसल को व्यापारी मनमर्जी दामों पर खरीद रहे है. साथ ही मंडी में बिचौलियों भी सक्रिय हो गए हैं. इन सब बातों की जानकारी लगने के बाद विधायक निलय डागा बडोरा मंडी पहुंचे. इस दौरान उन्होंने मंडी प्रबंधन को कड़े शब्दों में फटकार लगाई. उन्होंने कहा कि, मंडी में किसी भी व्यापारी के चौकड़े नहीं लगने चाहिए. मंडी में किसानों की फसल रहनी चाहिए. अगर इसके बावजूद भी मंडी में चौकड़े मिले, तो कड़े कदम उठाए जाएंगे.

कृषि उपज मंडी परिसर में वाहनों के चलते ट्रैफिक जाम जैसी स्थिति पैदा हो जाती है, जिससे किसानों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. इस दौरान विधायक निलय डागा ने मंडी सचिव को निर्देश दिए कि, परिसर में किसी के भी वाहन लंबे समय तक खड़े नहीं रहने चाहिए. वहीं समय पर मंडी परिसर में माल खाली होना चाहिए.

बैतूल। जिले में स्थित बडोरा कृषि मंडी में व्यापारियों द्वारा मनमानी करने का मामला सामने आया है, जिसके बाद विधायक निलय डागा ने आज मंडी परिसर पहुंचकर मंडी प्रबंधन की जमकर क्लास लगाई. उन्होंने कहा कि, व्यापारियों की मनमानी रोकने को लेकर प्रबंधन को सख्ती बरतना होगा.

कृषि उपज मंडी में व्यापारी अपनी मनमानी कर रहे हैं, जिसका खामियाजा गरीब किसानों को भुगतना पड़ रहा है. किसानों की फसल को व्यापारी मनमर्जी दामों पर खरीद रहे है. साथ ही मंडी में बिचौलियों भी सक्रिय हो गए हैं. इन सब बातों की जानकारी लगने के बाद विधायक निलय डागा बडोरा मंडी पहुंचे. इस दौरान उन्होंने मंडी प्रबंधन को कड़े शब्दों में फटकार लगाई. उन्होंने कहा कि, मंडी में किसी भी व्यापारी के चौकड़े नहीं लगने चाहिए. मंडी में किसानों की फसल रहनी चाहिए. अगर इसके बावजूद भी मंडी में चौकड़े मिले, तो कड़े कदम उठाए जाएंगे.

कृषि उपज मंडी परिसर में वाहनों के चलते ट्रैफिक जाम जैसी स्थिति पैदा हो जाती है, जिससे किसानों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. इस दौरान विधायक निलय डागा ने मंडी सचिव को निर्देश दिए कि, परिसर में किसी के भी वाहन लंबे समय तक खड़े नहीं रहने चाहिए. वहीं समय पर मंडी परिसर में माल खाली होना चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.