ETV Bharat / state

10 सूत्रीय मांगों को लेकर सचिव संघ का मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन, आंदोलन की दी चेतावनी - मध्यप्रदेश न्यूज अपडेट्स

बैतूल जिले के आमला में सचिव संघ ने अपनी पुरानी लंबित मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम सीईओ को ज्ञापन सौंपा है. जिसमें उन्होंने लंबित 10 सूत्रीय मांगों को पूरा करने की मांग की है. साथ ही चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगे नहीं मानी गईं तो वे आंदोलन करेंगे.

Memorandum of Secretary's union to Chief Minister regarding 10-point demands
10 सूत्रीय मांगों को लेकर सचिव संघ का मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन
author img

By

Published : Aug 24, 2020, 12:04 AM IST

बैतूल। आमला में सचिव संघ ने अपनी पुरानी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री, पंचायत मंत्री और अपर मुख्य सचिव के नाम CEO संस्कार बावरिया को ज्ञापन सौंपा है, जिसमें उन्होंने पुरानी लंबित 10 सूत्रीय मांगों को पूरा करने का आग्रह किया है. उन्होंने चेतावनी दी है कि लंबे समय से प्रदेश के सचिवों की उपेक्षा हुई है. यदि समय रहते उनकी मांगो का निराकरण नहीं किया गया तो मध्यप्रदेश पंचायत सचिव संगठन के बैनर तले सभी सचिव आंदोलन करेंगे, जिसकी पूरी जवाबदारी शासन-प्रशासन की होगी.

ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि प्रदेश में 23 हजार ग्राम पंचायत में पदस्थ सचिव लंबे समय से गंभीर एव जायज मांगों को लेकर तत्कालीन और वर्तमान सरकार का भी ध्यानाकर्षण करवाया गया. लेकिन पंचायत सचिवों के प्रति सरकार की गंभीरता नहीं है. जिसके कारण पंचायत सचिव लंबे समय से परेशानियों का सामना कर रहे हैं.

सचिव संघ अध्यक्ष राजेंद्र गंगारे ने बताया कि सचिव संघ जिला संवर्ग से राज्य संवर्ग पंचायत और ग्रामीण विकास विभाग में संविलियन, पंचायत सचिवों को 7वें वेतनमान का लाभ, अध्यापक संवर्ग और अन्य संवर्ग को दिए गए दिनांक से एरियर स्वीकृत कर लागू करने और भुगतान करने जैसी कई मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा है.

बैतूल। आमला में सचिव संघ ने अपनी पुरानी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री, पंचायत मंत्री और अपर मुख्य सचिव के नाम CEO संस्कार बावरिया को ज्ञापन सौंपा है, जिसमें उन्होंने पुरानी लंबित 10 सूत्रीय मांगों को पूरा करने का आग्रह किया है. उन्होंने चेतावनी दी है कि लंबे समय से प्रदेश के सचिवों की उपेक्षा हुई है. यदि समय रहते उनकी मांगो का निराकरण नहीं किया गया तो मध्यप्रदेश पंचायत सचिव संगठन के बैनर तले सभी सचिव आंदोलन करेंगे, जिसकी पूरी जवाबदारी शासन-प्रशासन की होगी.

ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि प्रदेश में 23 हजार ग्राम पंचायत में पदस्थ सचिव लंबे समय से गंभीर एव जायज मांगों को लेकर तत्कालीन और वर्तमान सरकार का भी ध्यानाकर्षण करवाया गया. लेकिन पंचायत सचिवों के प्रति सरकार की गंभीरता नहीं है. जिसके कारण पंचायत सचिव लंबे समय से परेशानियों का सामना कर रहे हैं.

सचिव संघ अध्यक्ष राजेंद्र गंगारे ने बताया कि सचिव संघ जिला संवर्ग से राज्य संवर्ग पंचायत और ग्रामीण विकास विभाग में संविलियन, पंचायत सचिवों को 7वें वेतनमान का लाभ, अध्यापक संवर्ग और अन्य संवर्ग को दिए गए दिनांक से एरियर स्वीकृत कर लागू करने और भुगतान करने जैसी कई मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.