बैतूल। जिले में इन दिनों कड़ाके की सर्दी पड रही है, सर्दी का असर लोगों के साथ-साथ भगवान पर भी दिखाई दे रहा है. जिले के मुलताई में इन दिनों सूर्य पुत्री मां ताप्ती को ठंड से बचाव के लिए गर्म कपड़े पहनाए जा रहे हैं. मां ताप्ती को शॉल, ऊनी कपड़े के साथ-साथ टोपा और मफलर भी पहनाया गया है, जो इन दिनों श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है.
मंदिर के पुजारी पंकज तिवारी ने बताया कि हम हर साल अधिक सर्दी पडने पर मां ताप्ती को गर्म कपड़े पहनाते हैं. हर दिन रात में आरती के बाद मां ताप्ती को गर्म कपड़े पहनाकर दूध और फल का भोग लगाया जा रहा है. लोगों का मानना है कि जब मां ताप्ती को गर्म कपड़े पहनाए जाते हैं तो क्षेत्र में प्राकृतिक आपदा जैसे ओलावृष्टि नहीं होती है. बता दें, मुलताई ताप्ती नदी की उद्गम स्थली है, यहां ताप्ती जी को जीवनदायनी के रूप हर कोई पूजता है.