बैतूल। जिले के आमला थाना क्षेत्र के ग्राम तोरणवाड़ा के स्थित स्टापडेम में एक युवक ने छलांग लगा दी. जिसके बाद परिजनों ने डायल-100 और आमला पुलिस को सूचना दी गई. गोताखोरों की टीम शव तलाश करने में लगी हुई है
वहीं शनिवार को मुलताई एसडीओपी नम्रता सोंधिया घटना स्थल पर पहुंचीं. एसडीओपी ने बताया कि परसराम आहाके ने गांव के एक डैम में दो दिन पहले छलांग लगाई थी. जिसका अभी तक कुछ पता नहीं चला पाया है. युवक दो दिन से लापता है सुर डेम के पास उसकी चप्पल भी बरामद हुईं हैं. युवक की मां नानी बाई आहाके ने बताया कि उसके बेटा परसराम ने डैम में छलांग लगाई है. मुलताई की रेस्क्यू टीम को शव ढूंढने में लगाया गया है.