बैतूल। जिले में घोड़ाडोंगरी विधानसभा क्षेत्र के चिचोली में ढाई दिन का महालक्ष्मी पर्व मनाया गया. इस दौरान महालक्ष्मी को 56 प्रकार का भोग लगाकर विशेष पूजा अर्चना की गई. चिचोली क्षेत्र में 12 महाराष्ट्रीयन परिवार द्वारा सप्तमी पर लगभग 150 वर्षो से गणेश उत्सव में महालक्ष्मी का त्योहार ढाई दिन मनाया जाता है.
अमित देशपांडे, सुरेश सप्तपुत्रे, सुधाकर महाराज ने बताया कि माता महालक्ष्मी का पर्व महाराष्ट्रीयन परिवार धूमधाम से विधि विधान से पूजा अर्चना करते हैं. इसमें पहले दिन स्थापना की जाती है. दूसरे दिन 56 प्रकार का भोजन का भोग लगाकर विशेष पूजा अर्चना की जाती है. वहीं अंतिम दिन नगर और क्षेत्रवासियों ने महालक्ष्मी की झोली भरकर पूजन पाठ और दर्शन कर कोरोना महामारी से मुक्ति की कामना की गई. माधुरी देशपांडे और सुरेखा देशपांडे ने बताया कि जो भी सच्चे मन से माता लक्ष्मी से मांगी मन्नत पूरी करती है और घरों मे सुख शांति रहती है. इसलिए हम महालक्ष्मी उत्सव धूमधाम से मनाते हैं.