ETV Bharat / state

कंगना रनौत के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे कांग्रेसियों पर लाठीचार्ज - गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा

सारणी पावर हाउस के सामने कंगना के किसानों पर किए गए ट्वीट के विरोध में कांग्रेसी प्रदर्शन करने पहुंचे. पुलिस ने प्रदर्शनकारी कांग्रेसियों को हटाने के लिए लाठीचार्ज और पानी के फुहारे बरसाए.

Lathicharge on congressmen
कांग्रेसियों पर लाठीचार्ज
author img

By

Published : Feb 12, 2021, 7:47 PM IST

Updated : Feb 12, 2021, 9:49 PM IST

बैतूल। घोड़ाडोंगरी तहसील के सारनी में शुक्रवार शाम को कंगना रनौत के किसानों पर किए गए ट्वीट का विरोध करने के लिए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कंगना रनौत से किसानों के खिलाफ किए गए ट्वीट पर माफी मांगने की मांग कर रहे है. कांग्रेसियों का कहना है कि जब तक कंगना रनौत मांफी नहीं मांगेगी तब तक हम फिल्म की शूटिंग नहीं होने देंगे. कांग्रेसियों की चेतावनी पर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भी पुलिस को सुरक्षा बढ़ाने के आदेश दिए थे. जिसके चलते पुलिस ने कंगना के शूटिंग लोकेशन के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी.

पुलिस ने कांग्रेसियों पर किया लाठीचार्ज
  • पुलिस ने चलाई लाठियां

फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत के किसानों पर किए गए ट्वीट से नाराज कांग्रेसियों ने शुक्रवार शाम को घोड़ाडोंगरी तहसील के सारणी पावर हाउस के सामने प्रदर्शन किया. इस दौरान गेट नंबर 2 और 4 के पास पहुंच रहे कांग्रेसियों को पहले ही पुलिस ने दो अलग-अलग स्थानों पर बैरिकेड लगाकर रोक दिया गया. इसी बीच कांग्रेसियों ने जब नारेबाजी कर बैरिकेडिंग हटाकर गेट नंबर 2 और 4 के पास पहुंचने का प्रयास किया, तो पुलिस ने कांग्रेसियों पर जमकर लाठी भांजी. कांग्रेसियों को रोकने के लिए पुलिस ने पानी के बहारों की बौछार भी की.

Showers of water on Congressmen
कांग्रेसियों पर पानी के फुहारे बरसाए
  • विधायक ने सामंजस्य बनाने का किया प्रयास

हंगामा होने से भीड़ तितर-बितर हो गई. इसी बीच एक युवक नाले में गिर गया. बैतूल विधायक निलय डागा सामने आए और उन्होंने सामंजस्य बनाने का प्रयास किया. बावजूद कांग्रेसी कार्यकर्ता शिवराज तेरी तानाशाही नहीं चलेगी जैसी नारेबाजी करते रहे.

Demand for FIR against Kangana
कंगना के खिलाफ एफआईआर की मांग

कंगना रनौत ने अपने ट्वीटर एकाउंट से किसानों को आतंकवादी और चीन का एजेंट बताया था. जिसके खिलाफ पूरे प्रदेश में कांग्रेस पार्टी विरोध कर रही है. बैतूल में भी किसान कांग्रेस ने गुरूवार को बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा था. कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना था कि उनका यह ट्वीट देश के अन्नदाता का अपमान है. कार्यकर्ताओं ने उनके इस ट्वीट पर एफआईआर दर्ज करने की मांग की है.

Tractor rally came out against Kangana
कंगना के विरोध में निकली ट्रैक्टर रैली

किसान आंदोलन के खिलाफ ट्वीट करने के बाद बैतूल कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कंगना रनौत को माफी मांगने की हिदायत दी थी. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कंगना के खिलाफ घोड़ाडोंगरी विधानसभा क्षेत्र के शाहपुर ब्लॉक में ट्रैक्टर रैली भी निकाली थी. इस रैली का नेतृत्व कांग्रेस विधायक ब्रम्हा भलावी ने किया था.

Home Minister Narottam Mishra
गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा

कंगना के खिलाफ कांग्रेस का विरोध बढ़ता देख प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा कंगना रनौत का साथ देने के लिए मैदान में आ गए थे. गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने फिल्म अभिनेत्री कंगना को सुरक्षा देने का भरोसा दिलाया था. कांग्रेसियों के फिल्म की शूटिंग रोकेने के आवेदन के बाद नरोत्तम मिश्रा ने कहा था कि मैं खुद उनसे बात करूंगा. उन्हें घबराने की जरूरत नहीं है. प्रदेश सरकार कंगना के साथ है.

बैतूल। घोड़ाडोंगरी तहसील के सारनी में शुक्रवार शाम को कंगना रनौत के किसानों पर किए गए ट्वीट का विरोध करने के लिए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कंगना रनौत से किसानों के खिलाफ किए गए ट्वीट पर माफी मांगने की मांग कर रहे है. कांग्रेसियों का कहना है कि जब तक कंगना रनौत मांफी नहीं मांगेगी तब तक हम फिल्म की शूटिंग नहीं होने देंगे. कांग्रेसियों की चेतावनी पर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भी पुलिस को सुरक्षा बढ़ाने के आदेश दिए थे. जिसके चलते पुलिस ने कंगना के शूटिंग लोकेशन के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी.

पुलिस ने कांग्रेसियों पर किया लाठीचार्ज
  • पुलिस ने चलाई लाठियां

फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत के किसानों पर किए गए ट्वीट से नाराज कांग्रेसियों ने शुक्रवार शाम को घोड़ाडोंगरी तहसील के सारणी पावर हाउस के सामने प्रदर्शन किया. इस दौरान गेट नंबर 2 और 4 के पास पहुंच रहे कांग्रेसियों को पहले ही पुलिस ने दो अलग-अलग स्थानों पर बैरिकेड लगाकर रोक दिया गया. इसी बीच कांग्रेसियों ने जब नारेबाजी कर बैरिकेडिंग हटाकर गेट नंबर 2 और 4 के पास पहुंचने का प्रयास किया, तो पुलिस ने कांग्रेसियों पर जमकर लाठी भांजी. कांग्रेसियों को रोकने के लिए पुलिस ने पानी के बहारों की बौछार भी की.

Showers of water on Congressmen
कांग्रेसियों पर पानी के फुहारे बरसाए
  • विधायक ने सामंजस्य बनाने का किया प्रयास

हंगामा होने से भीड़ तितर-बितर हो गई. इसी बीच एक युवक नाले में गिर गया. बैतूल विधायक निलय डागा सामने आए और उन्होंने सामंजस्य बनाने का प्रयास किया. बावजूद कांग्रेसी कार्यकर्ता शिवराज तेरी तानाशाही नहीं चलेगी जैसी नारेबाजी करते रहे.

Demand for FIR against Kangana
कंगना के खिलाफ एफआईआर की मांग

कंगना रनौत ने अपने ट्वीटर एकाउंट से किसानों को आतंकवादी और चीन का एजेंट बताया था. जिसके खिलाफ पूरे प्रदेश में कांग्रेस पार्टी विरोध कर रही है. बैतूल में भी किसान कांग्रेस ने गुरूवार को बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा था. कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना था कि उनका यह ट्वीट देश के अन्नदाता का अपमान है. कार्यकर्ताओं ने उनके इस ट्वीट पर एफआईआर दर्ज करने की मांग की है.

Tractor rally came out against Kangana
कंगना के विरोध में निकली ट्रैक्टर रैली

किसान आंदोलन के खिलाफ ट्वीट करने के बाद बैतूल कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कंगना रनौत को माफी मांगने की हिदायत दी थी. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कंगना के खिलाफ घोड़ाडोंगरी विधानसभा क्षेत्र के शाहपुर ब्लॉक में ट्रैक्टर रैली भी निकाली थी. इस रैली का नेतृत्व कांग्रेस विधायक ब्रम्हा भलावी ने किया था.

Home Minister Narottam Mishra
गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा

कंगना के खिलाफ कांग्रेस का विरोध बढ़ता देख प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा कंगना रनौत का साथ देने के लिए मैदान में आ गए थे. गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने फिल्म अभिनेत्री कंगना को सुरक्षा देने का भरोसा दिलाया था. कांग्रेसियों के फिल्म की शूटिंग रोकेने के आवेदन के बाद नरोत्तम मिश्रा ने कहा था कि मैं खुद उनसे बात करूंगा. उन्हें घबराने की जरूरत नहीं है. प्रदेश सरकार कंगना के साथ है.

Last Updated : Feb 12, 2021, 9:49 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.