ETV Bharat / state

सुप्रीम कोर्ट के फैसले से गुजरात के चरवाहे खुश, सड़क पर बैठे गायों पशुओं को खिलाए लड्डू - Laddus fed to cows

राम मंदिर पर विवाद खत्म होने से पूरे देश में खुशी का माहौल है. जिसके चलते गुजरात से भेंड़ लेकर आये चरवाहों ने राम मंदिर बनाये जाने की खुशी में सड़क पर बैठे आवारा पशुओं को लड्डू खिलाया.

गायों को खिलाया लड्डू
author img

By

Published : Nov 13, 2019, 2:14 AM IST

Updated : Nov 13, 2019, 3:21 AM IST

बैतुल। राम मंदिर पर विवाद खत्म होने से लोगों में खुशी का माहौल है. इसका एक नजारा बैतुल में देखने को मिला, जहां गुजरात से भेड़ लेकर आए चरवाहों ने राम मंदिर बनाए जाने की खुशी में सड़क पर बैठे आवारा पशुओं को लड्डू खिलाया.

सुप्रीम कोर्ट के फैसले से गुजरात के चरवाहे खुश

इन चरवाहों को गुरुनानक देव जी की जयंती पर इस बात का पता चला कि राम मंदिर के पक्ष में फैसला आया है. उनका कहना है कि अयोध्या में राम मंदिर बनाए जाने की सालों से मांगी गई उनकी मन्नत पूरी हुई है, जिससे वो बेहद खुश हैं.

जिसके चलते उन्होंने चिचोली कस्बे से 16 किलो लड्डू खरीद के सड़क पर बैठे मवेशियों को लड्डू खिलाए और अयोध्या में जल्द राम मंदिर बनने की आशा जताई.

बैतुल। राम मंदिर पर विवाद खत्म होने से लोगों में खुशी का माहौल है. इसका एक नजारा बैतुल में देखने को मिला, जहां गुजरात से भेड़ लेकर आए चरवाहों ने राम मंदिर बनाए जाने की खुशी में सड़क पर बैठे आवारा पशुओं को लड्डू खिलाया.

सुप्रीम कोर्ट के फैसले से गुजरात के चरवाहे खुश

इन चरवाहों को गुरुनानक देव जी की जयंती पर इस बात का पता चला कि राम मंदिर के पक्ष में फैसला आया है. उनका कहना है कि अयोध्या में राम मंदिर बनाए जाने की सालों से मांगी गई उनकी मन्नत पूरी हुई है, जिससे वो बेहद खुश हैं.

जिसके चलते उन्होंने चिचोली कस्बे से 16 किलो लड्डू खरीद के सड़क पर बैठे मवेशियों को लड्डू खिलाए और अयोध्या में जल्द राम मंदिर बनने की आशा जताई.

Intro:बैतुल।। देश की सर्वोच्च अदालत के राम मंदिर पर फैसला आने के बाद हर वर्ग ने स्वीकार किया है। सभी इस फैसले का आदर और सम्मान कर रहे है। लेकिन बैतुल में इस खुशी को जाहिर करने का अनोखा ही नजारा देखने को मिला है। जहाँ गुजरात से 12 हजार ज्यादा दूरी कर भेड़ो को पैदल लेकर निकले राजस्थानी चरवाहों ने राम मंदिर बनाये जाने के फैसले पर खुशी जाहिर करते हुए सड़क पर आवारा बैठे मविशियो को 12 से 16 किलो के लड्डू खरीद कर खिला दिए ।
Body:इन चरवाहों को गुरुनानक देव जी की जयंती पर इस बात का पता चला कि राम मंदिर के पक्ष में फैसला आया है। उनका कहना है कि उन्होंने अयोध्या में मंदिर राम मंदिर बनाये जाने की मन्नत वर्षो पूर्व की थी जो आज पूरी हो गयी । देश मे अमन चैन कायम है यह सबसे ज्यादा खुशी की बात है , समाज के प्रत्येक वर्ग ने माननीय सर्वोच्च न्यायालय के फैसले का सम्मान करते हुए संयम का परिचय दिया है ।

सड़क पर पैदल चल रही भेड़ो का यह काफिला बैतुल से लगभग 12,00 किलो मीटर दूर गुजरात के गांधी नगर से चलकर बैतुल पहुंचा था । पेशे से पशुपालन का काम करने वाले चरवाहे इन भेड़ो की देखभाल करते है । जब यह चरवाहे अपनी भेड़ो के साथ बैतुल पहंचे तो माननीय न्यायालय ने राम जन्म भूमि पर मंदिर बनाये जाने का फैसला दे दिया ।

दुनियादारी से कोसो दूर इन चरवाहों को जब गुरुनानक देव जी की जयंती पर इस बात का पता चला तो उनकी खुशी का ठिकाना नही रहा। और बैतुल के चिचोली कस्बे से इन्होंने 16 किलो लड्डू खरीद के सड़क पर बैठे मवेशियों को लड्डू खिलाना शुरू कर दिया । यह देख लोगो की जिज्ञासा भी बढ़ गयी । और सच्चाई सुनने के बाद सभी ने इन चरवाहों की मुक्त कंठ से प्रशंसा की । चरवाहों का कहना है कि , जब से मंदिर और मस्जिद को लेकर समाज के 2 वर्गों में टकराव की स्तिथि पैदा हुई तभी इन्होंने इस समस्या के सकारात्मक समाधान को लेकर मन्नत मांगी थी । Conclusion:मांगी गई मन्नत पूर्ण होने के बाद उन्होंने उन मविशियो को लड्डू खिलाये जो खाने की तलाश में इधर उधर भटकते रहते है । इसका कारण बताते हुए उनका कहना था कि पशुधन ही उनकी रोजी रोटी है । और पशुओं को प्रसन्न रखना उनका धर्म है ।

बाइट -- भगत ( भेड़, चरवाहे गुजरात )
बाइट -- मना रबारी ( भेड़, चरवाहे गुजरात )
Last Updated : Nov 13, 2019, 3:21 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.