ETV Bharat / state

बिना टिकट यात्रा कर रहे कराटे खिलाड़ियों से TTE ने मांगा फाइन, खिलाड़ियों ने की पिटाई - टीटी लोकेंद्र भावसे

बैतूल में बिना टिकट यात्रा कर रहे कराटे खिलाड़ियों से टीटीई ने फाइन चार्ज किया, तो फाइन देने के बजाए खिलाड़ियों ने टीटीई की पिटाई कर दी.

karate players beaten the TT
कराटे खिलाड़ियों ने TTE को पीटा
author img

By

Published : Jan 14, 2020, 6:35 PM IST

बैतूल। चेन्नई से कराटे खेलकर लौट रहे खिलाड़ियों ने अपने खेल का हुनर टीटीई पर आजमा लिया. दरअसल खिलाड़ियों के पास टिकट नहीं था, जब टीटीई लोकेंद्र भावसे ने खिलाड़ियों को फाइन जमा करने को कहा, तो उन्होंने टीटीई की पिटाई कर दी. घटना आमला और बैतूल रेलवे स्टेशन के बीच की है, जहां चेन्नई से यशवंतपुर जा रही ट्रेन में खिलाड़ियों ने इस घटना को अंजाम दिया. सूचना मिलते ही आरोपियों को आरपीएफ की टीम ने बैतूल स्टेशन पर उतार लिया और घायल टीटीई लोकेंद्र भावसे को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेज दिया.

दरअसल बिहार के दानापुर के रहने वाले 11 खिलाड़ियों का दल चेन्नई में आयोजित हो रहे कराटे प्रतियोगित में हिस्सा लेने पहुंचा था, जहां से ये टीम वापस लौट रही थी. चेकिंग के दौरान जब टीटीई ने टिकट चेक किया, तो दो खिलाड़ी बिना टिकट यात्रा करते पाए गए. जब टीटीई ने फाइन चार्ज किये जाने की बात कही, तो खिलाड़ी भड़क गए और उस पर हमला कर दिया. इस मामले में जीआरपी पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों को अपनी हिरासत में लिया है. आगामी कार्रवाई जांच और बयानों के आधार पर की जाएगी.

बैतूल। चेन्नई से कराटे खेलकर लौट रहे खिलाड़ियों ने अपने खेल का हुनर टीटीई पर आजमा लिया. दरअसल खिलाड़ियों के पास टिकट नहीं था, जब टीटीई लोकेंद्र भावसे ने खिलाड़ियों को फाइन जमा करने को कहा, तो उन्होंने टीटीई की पिटाई कर दी. घटना आमला और बैतूल रेलवे स्टेशन के बीच की है, जहां चेन्नई से यशवंतपुर जा रही ट्रेन में खिलाड़ियों ने इस घटना को अंजाम दिया. सूचना मिलते ही आरोपियों को आरपीएफ की टीम ने बैतूल स्टेशन पर उतार लिया और घायल टीटीई लोकेंद्र भावसे को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेज दिया.

दरअसल बिहार के दानापुर के रहने वाले 11 खिलाड़ियों का दल चेन्नई में आयोजित हो रहे कराटे प्रतियोगित में हिस्सा लेने पहुंचा था, जहां से ये टीम वापस लौट रही थी. चेकिंग के दौरान जब टीटीई ने टिकट चेक किया, तो दो खिलाड़ी बिना टिकट यात्रा करते पाए गए. जब टीटीई ने फाइन चार्ज किये जाने की बात कही, तो खिलाड़ी भड़क गए और उस पर हमला कर दिया. इस मामले में जीआरपी पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों को अपनी हिरासत में लिया है. आगामी कार्रवाई जांच और बयानों के आधार पर की जाएगी.

Intro:बैतुल ।। चेन्नई से कराटे खेल कर लौट रहे खिलाड़ियों ने अपने खेल का हुनर रेलवे टीटी पर आजमा लिया। टिकिट ना होने की दशा में जब टीटी लोकेंद्र भावसे ने खिलाड़ियों को फाइन जमा करने को कहा तो खिलाड़ीयो को यह नागवार गुजरा और टीटी लोकेंद्र भावसे की चलती ट्रेन में खिलाड़ियों ने जमकर धुनाई कर लहूलुहान कर दिया। घटना आमला और बैतूल रेलवे स्टेशन के बीच की है जहां चेन्नई से यशवंतपुर जा रही ट्रेन में खिलाड़ियों ने इस घटना को अंजाम दिया। सूचना मिलते ही आरोपियों को आरपीएफ ने बैतुल स्टेशन पर ही उतार लिया और घायल टीटी लोकेंद्र भावसे को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा।Body:दरअसल बिहार के दानापुर के रहने वाले खिलाड़ियों का 11 सदस्यीय दल चेन्नई में आयोजित कराटे प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए गया हुआ था जहां से यह दल वापस लौट रहा था।चेकिंग के द्वराण जब टीटी ने टिकिट चेक किया तो दो खिलाड़ी बिना टिकिट यात्रा करते पाए गए जब टीटी ने फाइन चार्ज किये जाने की बात कही तो खिलाड़ी भड़क गए और उनोहने ताबड़तोड़ तरीके से टीटी पर हमला बोल कर उसे गंभीर घायल कर दिया साथ ही टीटी को को ट्रेन से भी बाहर फेकने की कोसिस की गई।


टीटी से हुई मारपीट की जानकारी जब ट्रेन में सवार टीटी स्टाप को लगी तो उन्होंने इस घटना की जानकारी बैतूल स्टेशन प्रबंधक और आरपीएफ व जीआरपी स्टाप को दी जिसके बाद घायल टीटी और आरोपी खिलाड़ियों को बैतूल स्टेशन पर उतरवा लिया गया।

Conclusion:इस मामले में फिलहाल जीआरपी पुलिस ने प्राथमिक रूप से मामला दर्ज कर आरोपियों को अपनी हिरासत में रखा है आगे जांच और बयानों के आधार पर इन आरोपियों पर किन किन धाराओं के तहत मामला दर्ज किया जाता है ये जांच का विषय है।

बाईट -- शिवम ( आरोपी खिलाड़ी )
बाईट -- महेंद्र सिंह ( साथी टीटी कर्मी )
बाईट -- वेद प्रकाश ( जीआरपी हवलदार )
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.