बैतूल। चेन्नई से कराटे खेलकर लौट रहे खिलाड़ियों ने अपने खेल का हुनर टीटीई पर आजमा लिया. दरअसल खिलाड़ियों के पास टिकट नहीं था, जब टीटीई लोकेंद्र भावसे ने खिलाड़ियों को फाइन जमा करने को कहा, तो उन्होंने टीटीई की पिटाई कर दी. घटना आमला और बैतूल रेलवे स्टेशन के बीच की है, जहां चेन्नई से यशवंतपुर जा रही ट्रेन में खिलाड़ियों ने इस घटना को अंजाम दिया. सूचना मिलते ही आरोपियों को आरपीएफ की टीम ने बैतूल स्टेशन पर उतार लिया और घायल टीटीई लोकेंद्र भावसे को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेज दिया.
दरअसल बिहार के दानापुर के रहने वाले 11 खिलाड़ियों का दल चेन्नई में आयोजित हो रहे कराटे प्रतियोगित में हिस्सा लेने पहुंचा था, जहां से ये टीम वापस लौट रही थी. चेकिंग के दौरान जब टीटीई ने टिकट चेक किया, तो दो खिलाड़ी बिना टिकट यात्रा करते पाए गए. जब टीटीई ने फाइन चार्ज किये जाने की बात कही, तो खिलाड़ी भड़क गए और उस पर हमला कर दिया. इस मामले में जीआरपी पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों को अपनी हिरासत में लिया है. आगामी कार्रवाई जांच और बयानों के आधार पर की जाएगी.