बैतूल। संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर द्वारा जयस संगठन पर दिए बयान पर हंगामा मचा हुआ है, जहां 22 सिंतबर यानी मंगलवार को संगठन के कार्यकर्ताओं ने जमकर विरोध किया. इस दौरान कोतवाली थाने का घेराव करते हुए सड़क पर मंत्री का पुतला फूंका गया. वहीं एफआईआर दर्ज कराने की मांग की गई.
जयस संगठन के कार्यकर्ता रैन बसेरा इलाके में इकट्ठा हो गए, जहां रैली निकालते हुए मंत्री उषा ठाकुर के खिलाफ जमकर नारेबाजी शुरू कर दी गई. मंत्री और
आरएसएस का विरोध करते हुए कार्यकर्ता पहले बस स्टैंड पहुंच गए. इस दौरान चक्कजाम की स्थिति पैदा कर दी गई. इसके बाद जयस कार्यकर्ता कोतवाली थाने पहुंच गए. यहां करीब डेढ़ घण्टे तक कार्यकर्ता हंगामा करते रहे.
दरअसल मंत्री उषा ठाकुर ने तीन दिनों पहले इंदौर में बयान दिया था. हालांकि उन्होंने इस पर माफी भी मांग ली है, लेकिन संगठन के कार्यकर्ता इस पर भी नहीं मान रहे हैं.