ETV Bharat / state

महिला को काटने पर कोबरा सांप लेकर परिजन पहुंचे अस्पताल, स्टाफ सांप के साथ लेता रहा सेल्फी

बैतूल के जिला अस्पताल में उस समय हड़कंप में मच गया जब एक व्यक्ति अपने साथ एक कोबरा सांप को लेकर पहुंचा.

betul
author img

By

Published : Jul 14, 2019, 11:53 PM IST

बैतूल। जिला अस्पताल में एक बार फिर बड़ी लापरवाही सामने आई है. यहां देर रात एक बुजुर्ग, जहरीले सांप को डिब्बे में लेकर जिला अस्पताल पहुंच गया. सांप को देखकर महिला वार्ड में हड़कंप मच गया. कोबरा सांप ने एक महिला को काट लिया था जिसके बाद परिजन सांप को डिब्बे में बंद कर उसे अस्पताल लेकर पहुंचे थे.

अस्पताल मेंं पहुंचा कोबरा सांप

साईंखेड़ा थाना क्षेत्र के उम्मरबेरा गांव में रहने वाली कम्बी बाई को कोबरा सांप ने काट लिया था. घबराए परिजन महिला को इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर आये. परिजनों ने कोबरा सांप को भी डिब्बे में कैद कर अस्पताल लेकर पहुंचे. इस दौरान महिला का इलाज तो डॉक्टरों ने कर दिया लेकिन परिजन रात भर कोबरा को अपने पास ही रखे रहे. डिब्बे में बंद कोबरा सांप, स्टाफ और अन्य लोगों के लिए कौतूहल काल विषय बना रहा. इस दौरान अस्पताल स्टाफ का कोबरा सांप के साफ सेल्फी लेते नजर आए.

मामले में प्रबंधन की लापरवाही भी सामने आई है. किसी ने भी इस वाकये को गंभीरता से नहीं लिया. गनीमत रही कि सांप डिब्बे के बाहर नहीं आ सका नहीं तो वह किसी के लिए भी खतरा साबित हो सकता था.

बैतूल। जिला अस्पताल में एक बार फिर बड़ी लापरवाही सामने आई है. यहां देर रात एक बुजुर्ग, जहरीले सांप को डिब्बे में लेकर जिला अस्पताल पहुंच गया. सांप को देखकर महिला वार्ड में हड़कंप मच गया. कोबरा सांप ने एक महिला को काट लिया था जिसके बाद परिजन सांप को डिब्बे में बंद कर उसे अस्पताल लेकर पहुंचे थे.

अस्पताल मेंं पहुंचा कोबरा सांप

साईंखेड़ा थाना क्षेत्र के उम्मरबेरा गांव में रहने वाली कम्बी बाई को कोबरा सांप ने काट लिया था. घबराए परिजन महिला को इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर आये. परिजनों ने कोबरा सांप को भी डिब्बे में कैद कर अस्पताल लेकर पहुंचे. इस दौरान महिला का इलाज तो डॉक्टरों ने कर दिया लेकिन परिजन रात भर कोबरा को अपने पास ही रखे रहे. डिब्बे में बंद कोबरा सांप, स्टाफ और अन्य लोगों के लिए कौतूहल काल विषय बना रहा. इस दौरान अस्पताल स्टाफ का कोबरा सांप के साफ सेल्फी लेते नजर आए.

मामले में प्रबंधन की लापरवाही भी सामने आई है. किसी ने भी इस वाकये को गंभीरता से नहीं लिया. गनीमत रही कि सांप डिब्बे के बाहर नहीं आ सका नहीं तो वह किसी के लिए भी खतरा साबित हो सकता था.

Intro:बैतूल ।।

मध्यप्रदेश के बैतूल में जिला अस्पताल की फिर बड़ी लापरवाही सामने आई है । यहां शनिवार की देर रात एक बुजुर्ग जहरीले सांप को डिब्बे में लेकर जिला अस्पताल पहुच गया जिसे देखकर महिला वार्ड में हड़कंप मच गया । बैतूल जिला अस्पताल में अजीबो गरीब मामले रुकने का नाम नही ले रहे है । कभी पहली बारिश के पानी से अस्पताल पानी पानी हो रहा है तो कभी लिफ्ट में लोगों की जान फंस रही हैं ।Body:ताजा मामला बैतूल के साईंखेड़ा थाना क्षेत्र के उम्मरबेरा गांव का है जहाँ एक 45 वर्षीय महिला कम्बी बाई के पैर में कोबरा सांप ने काट लिया । घबराए परिजन महिला को इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर आये और साथ मे कोबरा को भी डब्बे में कैद कर जिला अस्पताल पहुंच गए । महिला का उपचार तो डॉक्टरों ने कर दिया लेकिन परिजन रात भर कोबरा को लिए जिला अस्पताल में बैठे रहे । डिब्बे में बंद कोबरा स्टाफ और लोगो के लिए कौतूहल बना रहा ।

अस्पताल स्टाफ के लोग सांप को बाहर करने को वजाय उससे खेलते नजर आए और वीडियो ग्राफी और फ़ोटो खींचते नजर आए । इस मामले में प्रबंधन की लापरवाही भी देखने को मिली । किसी ने भी इस वाकये को गंभीरता से नही लिया । अगर ये खरनाक सांप किसी तरह डिब्बे से बाहर आ जाता तो अस्पताल में भर्ती मरीजों की हालत क्या होती इसका अंदाजा लगाया जा सकता है । Conclusion:बताया जा रहा है कि झाड़ फूंक कराने के लिए ही परिजनों ने सांप को कैद कर लिया था और जिला अस्पताल लेकर पहुच गए थे ।

बाइट -- मनीषा (प्रत्क्षयदर्शी)
बाइट -- डॉ प्रवीण कुमरे ( जिला अस्पताल )
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.