बैतूल। घोड़ाडोंगरी तहसील के चोपना में सोमवार देर शाम को बीजेपी नेता के पेट्रोल पंप पर जनरेटर के इंस्टॉलेशन के दौरान करंट लगने से हेल्पर की मौत हो गई.
चोपना के भाजपा नेता और पूर्व जिला पंचायत सदस्य तपन विश्वास के पुत्र के पेट्रोल पंप पर जनरेटर के इंस्टॉलेशन के लिए आयशर कंपनी का मेकेनिक अपने साथ एक हेल्पर को लेकर आया था.
जनरेटर के इंस्टॉलेशन के दौरान अचानक करंट लगने से 27 वर्षीय हेल्पर बेहोश हो गया. जिसे तुरंत इलाज के लिए पाढर हॉस्पिटल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया.
पाढर पुलिस चौकी प्रभारी मोहित दुबे ने बताया कि युवक पवन मानकर की मृत्यु से संबंधित तहरीर अस्पताल से प्राप्त हुई है, जिसका मर्ग कायम कर डायरी चोपना भेजी जाएगी.