बैतूल। जिले के घोड़ाडोंगरी ब्लॉक में आदिवासी विजय सरियाम का मकान बारिश के चलते ताश के पत्तों की तरह ढह गया. गनीमत रही कि पूरा परिवार खेत में काम करने गया था. जिस पर आदिवासी परिवार ने जिला प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है.
जिले में हो रही लगातार बारिश अब लोगों के लिए मुसीबत का सबब बनती जा रही है. कई ब्लॉकों का सड़क संपर्क जिला मुख्यालय से टूट गया है. वहीं बैतूल-भोपाल हाईवे पर आए दिन घंटों जाम लगा रहता है. मामला घोड़ाडोंगरी ब्लॉक का है, जहां तेज बारिश के चलते आदिवासी विजय सरियाम का मकान जमींदोज हो गया. मकान ढह जाने से घर में रखा सामान मलबे में दब गया है.
मकान ढहने की बात जब पता चली तब पूरा परिवार खेत मे काम करने गया था. घटना के समय घर पर कोई नहीं होने के कारण किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई. जिसके कारण आदिवासी परिवार ने जिला प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है.