ETV Bharat / state

बैतूल: बर्बाद फसलों का घोड़ाडोंगरी तहसीलदार ने किया निरीक्षण - Ghodongri Tehsildar surveyed the wasted crops

पिछले दिनों हुई अधिक बारिश और पीला मौजेक बीमारी के कारण खराब हुई फसलों का घोड़ाडोंगरी तहसीलदार ने निरीक्षण किया. पढ़िए पूरी खबर...

Tehsildar reached the fields and surveyed the wasted crops
तहसीलदार ने खेतों में पहुंचकर, बर्बाद फसलों का किया सर्वे
author img

By

Published : Sep 9, 2020, 5:14 AM IST

बैतूल। घोड़ाडोंगरी तहसीलदार मोनिका विश्वकर्मा ने मंगलवार को खेतों में जाकर बारिश और बाढ़ से बर्बाद फसलों का सर्वे किया. तहसीलदार ने घोड़ाडोंगरी तहसील के जुवाड़ी, मेहकार, हीरावाड़ी, कुही, रानीपुर, सीताकामथ, छूरी , जांगड़ा गांवों का दौरा किया.

इस दौरान उन्होंने अतिवृष्टि और पीला मौजेक बीमारी से खराब हुई खरीफ की फसल सोयाबीन मुआयना किया. इस दौरान तहसीलदार के साथ घोड़ाडोंगरी कृषि विभाग के एसडीओ एनएस सरयाम, राजस्व निरीक्षक मोहन धुर्व, पटवारी अनिल उइके, केतन पटेल, वंदना भूमरकर , ग्राम पंचायत सचिव एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे.

तहसीलदार मोनिका विश्वकर्मा ने बताया कि राजस्व और कृषि विभाग, संयुक्त दल घटित कर खरीफ फसल की क्षति के आधार पर सर्वे का काम कर रहा है. जिसके बाद कितनी क्षति किसानों को हुई है, इसकी जानकारी शासन को भेजनी है.

बैतूल। घोड़ाडोंगरी तहसीलदार मोनिका विश्वकर्मा ने मंगलवार को खेतों में जाकर बारिश और बाढ़ से बर्बाद फसलों का सर्वे किया. तहसीलदार ने घोड़ाडोंगरी तहसील के जुवाड़ी, मेहकार, हीरावाड़ी, कुही, रानीपुर, सीताकामथ, छूरी , जांगड़ा गांवों का दौरा किया.

इस दौरान उन्होंने अतिवृष्टि और पीला मौजेक बीमारी से खराब हुई खरीफ की फसल सोयाबीन मुआयना किया. इस दौरान तहसीलदार के साथ घोड़ाडोंगरी कृषि विभाग के एसडीओ एनएस सरयाम, राजस्व निरीक्षक मोहन धुर्व, पटवारी अनिल उइके, केतन पटेल, वंदना भूमरकर , ग्राम पंचायत सचिव एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे.

तहसीलदार मोनिका विश्वकर्मा ने बताया कि राजस्व और कृषि विभाग, संयुक्त दल घटित कर खरीफ फसल की क्षति के आधार पर सर्वे का काम कर रहा है. जिसके बाद कितनी क्षति किसानों को हुई है, इसकी जानकारी शासन को भेजनी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.