बैतूल। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के स्वच्छ भारत अभियान से प्रेरित होकर घोड़ाडोंगरी संघर्ष समिति ने कृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर जनसहयोग से कचरा वाहन प्रारंभ किया है. मंगलवार की शाम समिति के कार्यकर्ताओं ने शहीद स्मारक पहुंचकर स्मारक की साफ सफाई कर हरी झंडी दिखाकर कचरा वाहन को रवाना किया. सर्वप्रथम समिति के अध्यक्ष जतिन अरोरा और सचिव विकास सोनी, कोषाध्यक्ष आभाष मिश्रा सहित समिति के सभी सदस्यों ने वाहन चालक एवं सफाईकर्मी को तिलक लगाकर पूजन किया.
समिति के उपाध्यक्ष राकेश अरोरा एवं सह मीडिया प्रभारी विशाल घोड़की ने बताया कि जनसहयोग से यह वाहन शुरू किया है. इस अभियान में नगर के समाजसेवियों एवं जनता द्वारा सहयोग किया गया है. समिति के सदस्यों का कहना है कि केंद्र सरकार एवं प्रदेश सरकार के स्वच्छ भारत अभियान से प्रेरित होकर यह कदम उठाया है.
समिति के महामंत्री विनोद पातरिया एवं मीडिया प्रभारी सचिन अग्रवाल ने बताया कि कचरा वाहन चालू होने से घरों से कचरा एकत्रित हो जाएगा, जिससे यह अभियान नगर में गंदगी फैलने एवं गंदगी के कारण फैलने वाली बीमारियों की रोकथाम में सहायक होगा.