बैतूल। बैतूल जिले में मुलताई नगर के ताप्ती तट स्थित गायत्री मंदिर में मंगलवार को गायत्री परिवार के द्वारा रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में गायत्री परिवार समेत अन्य युवाओं ने रक्तदान किया.
![Gayatri family organized blood donation camp](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/07:05:05:1600781705_mp-bet-multai-01-rakat-pkg-mpc10015_22092020185019_2209f_1600780819_931.jpg)
रक्तदान शिविर का आयोजन सुबह 11 बजे से किया गया था. जिसमें शाम तक कुल 160 यूनिट रक्त एकत्र किया गया. शिविर में नरखेड, मंगोना कला, बिस्नुर, हिवरखेड़, प्रभात पट्टन, मासोद और घाट बिरोली के युवाओं ने रक्तदान किया.
शिविर में गायत्री मंदिर पहुंची एसडीओपी ने कहा कि गायत्री परिवार ने कोरोना काल में युवाओं को इस शिविर से जोड़कर सामाजिक कार्य किया है. उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों में आकर मुझे बहुत खुशी महसूस होती है. सामाजिक कार्यक्रमों के लिए गायत्री परिवार के मुख्य ट्रस्टी संपत राव धोटे और सभी रक्त दाताओं का धन्यवाद किया.