ETV Bharat / state

दो पालियों में किया जा रहा कचरा संग्रहण, जोनल रैंकिंग में नंबर वन आने की तैयारी

मुख्य नगर पालिका अधिकारी शिवांगी महाजन के निर्देशन में नोडल अधिकारी हेमंत महाले और सहायक नोडल राजेश गोलर द्वारा बैतूल बाजार में दोनों पालियों में कचरा संग्रहण किया जा रहा है. सिद्ध शक्ति शिक्षण समिति बैतूल के तत्वाधान में शाहपुर ब्लॉक की ग्राम पंचायत कुंडी, मगरडोह बरबटपुर एवं सारनी में बालक-बालिकाओं से मिलकर संवाद परिचर्चा की गई.

author img

By

Published : Dec 11, 2020, 10:41 PM IST

बैतूल। स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 के तहत नगर परिषद बैतूल, बाजार में दो पालियों में कचरा संग्रहण किया जा रहा है. स्वच्छ्ता जागरुकता अभियान अंतर्गत वाणिज्य क्षेत्रों में स्वच्छ्ता रखने के लिए मुख्य नगर पालिका अधिकारी शिवांगी महाजन के निर्देशन में नोडल अधिकारी हेमंत महाले और सहायक नोडल राजेश गोलर द्वारा बैतूल बाजार में दोनों पालियों में कचरा संग्रहण किया जा रहा है.

सुबह वाणिज्य क्षेत्र और रहवासी क्षेत्र में 3 कचरा वाहनों से कचरा संग्रहण किया जाता है. शाम को शहर बाजार, हाट बाजार और दुकानों से एक वाहन से रोज कचरा संग्रहण किया जा रहा है. निकाय के स्वच्छता निरीक्षक रमेश चन्द्र पवार के निरंतर निरीक्षण में नगर में सफाई मित्रो से विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है. संग्रहित सूखे कचरे में से पुनः चक्रित सामग्री में जैसे बॉटल, प्लास्टिक, डिस्पोजल, पन्नी पाउच, टिन, लोहा आदि को जमा किया जाता है


नगर परिषद से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को कुल 2025 रुपये का कबाड़ा विक्रय किया गया. विगत माह भी निकाय ने 11 हजार 454 रुपये का कबाड़ा विक्रय किया था. नोडल अधिकारी के निर्देशानुसार कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने व स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 में जोनल रैंकिंग में नंबर 1 आने के लिये प्रतिदिन नगर के वार्डो में मच्छरों की रोकथाम के लिए फॉगिंग कार्य एवं नगर में गीला सूखा एवं हानिकारक अपशिष्ट अलग-अलग प्राप्त कर गीले कचरे से खाद बनाने की कार्रवाई, सूखे कचरे से पन्नी प्लास्टिक लोहा, टीन अलग-अलग एकत्रित करने की कार्रवाई की जा रही है. नगर परिषद द्वारा नागरिकों से प्लास्टिक उपयोग न करने की अपील की जा रही है.

Interaction with boys and girls
संवाद परिचर्चा

सारनी में बालक-बालिकाओं से मिलकर संवाद परिचर्चा

सिद्ध शक्ति शिक्षण समिति बैतूल के तत्वाधान में शाहपुर ब्लॉक की ग्राम पंचायत कुंडी, मगरडोह बरबटपुर एवं सारनी में बालक-बालिकाओं से मिलकर संवाद परिचर्चा की गई. समाजसेवी काउंसलर शिखा भौरासे ने बच्चों तक पहुंच कर उन्हें बाल अधिकारों से जुड़ी हर जानकारी से अवगत कराया. बच्चों से बाल संरक्षण पर बात की और उन्हें बाल विवाह, बाल श्रम, पाक्सो एक्ट कानून, शिक्षा का अधिकार, बाल तस्करी, साइबर क्राइम के बारे में समझाया गया. भौरासे ने बताया कि नाबालिगों को शादी से बचाने के लिए बाल विवाह निरोधक कानून है, बाल विवाह के दुष्परिणाम क्या होते हैं और कहीं बाल विवाह होता है तो इसकी सूचना कहां देना चाहिए, कोई बालक या बालिका अगर बाल तस्करी या बाल लैंगिक शोषण का शिकार हो तो उसे जानकारी देना बहुत जरूरी है यह आपका अधिकार है. आपके साथ कुछ भी गलत हो तो आप उसकी शिकायत दर्ज करवाएं या चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 पर भी इसकी जानकारी दें. शिखा भौरासे ने बच्चों को मनोरंजक गतिविधि भी करवाई ताकि बच्चों के मन का संकोच दूर हो और वह अपनी बात खुलकर कह सके. इस दौरान कुंडी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता राजेश्वरी चौरे, लोकेश भौरासे उपस्थित रहे. शिखा भौरासे ने बताया संवाद कार्यक्रम ऑनलाइन आयोजित किया गया.

Interaction with boys and girls
बालक-बालिकाओं से मिलकर संवाद परिचर्चा

बैतूल। स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 के तहत नगर परिषद बैतूल, बाजार में दो पालियों में कचरा संग्रहण किया जा रहा है. स्वच्छ्ता जागरुकता अभियान अंतर्गत वाणिज्य क्षेत्रों में स्वच्छ्ता रखने के लिए मुख्य नगर पालिका अधिकारी शिवांगी महाजन के निर्देशन में नोडल अधिकारी हेमंत महाले और सहायक नोडल राजेश गोलर द्वारा बैतूल बाजार में दोनों पालियों में कचरा संग्रहण किया जा रहा है.

सुबह वाणिज्य क्षेत्र और रहवासी क्षेत्र में 3 कचरा वाहनों से कचरा संग्रहण किया जाता है. शाम को शहर बाजार, हाट बाजार और दुकानों से एक वाहन से रोज कचरा संग्रहण किया जा रहा है. निकाय के स्वच्छता निरीक्षक रमेश चन्द्र पवार के निरंतर निरीक्षण में नगर में सफाई मित्रो से विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है. संग्रहित सूखे कचरे में से पुनः चक्रित सामग्री में जैसे बॉटल, प्लास्टिक, डिस्पोजल, पन्नी पाउच, टिन, लोहा आदि को जमा किया जाता है


नगर परिषद से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को कुल 2025 रुपये का कबाड़ा विक्रय किया गया. विगत माह भी निकाय ने 11 हजार 454 रुपये का कबाड़ा विक्रय किया था. नोडल अधिकारी के निर्देशानुसार कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने व स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 में जोनल रैंकिंग में नंबर 1 आने के लिये प्रतिदिन नगर के वार्डो में मच्छरों की रोकथाम के लिए फॉगिंग कार्य एवं नगर में गीला सूखा एवं हानिकारक अपशिष्ट अलग-अलग प्राप्त कर गीले कचरे से खाद बनाने की कार्रवाई, सूखे कचरे से पन्नी प्लास्टिक लोहा, टीन अलग-अलग एकत्रित करने की कार्रवाई की जा रही है. नगर परिषद द्वारा नागरिकों से प्लास्टिक उपयोग न करने की अपील की जा रही है.

Interaction with boys and girls
संवाद परिचर्चा

सारनी में बालक-बालिकाओं से मिलकर संवाद परिचर्चा

सिद्ध शक्ति शिक्षण समिति बैतूल के तत्वाधान में शाहपुर ब्लॉक की ग्राम पंचायत कुंडी, मगरडोह बरबटपुर एवं सारनी में बालक-बालिकाओं से मिलकर संवाद परिचर्चा की गई. समाजसेवी काउंसलर शिखा भौरासे ने बच्चों तक पहुंच कर उन्हें बाल अधिकारों से जुड़ी हर जानकारी से अवगत कराया. बच्चों से बाल संरक्षण पर बात की और उन्हें बाल विवाह, बाल श्रम, पाक्सो एक्ट कानून, शिक्षा का अधिकार, बाल तस्करी, साइबर क्राइम के बारे में समझाया गया. भौरासे ने बताया कि नाबालिगों को शादी से बचाने के लिए बाल विवाह निरोधक कानून है, बाल विवाह के दुष्परिणाम क्या होते हैं और कहीं बाल विवाह होता है तो इसकी सूचना कहां देना चाहिए, कोई बालक या बालिका अगर बाल तस्करी या बाल लैंगिक शोषण का शिकार हो तो उसे जानकारी देना बहुत जरूरी है यह आपका अधिकार है. आपके साथ कुछ भी गलत हो तो आप उसकी शिकायत दर्ज करवाएं या चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 पर भी इसकी जानकारी दें. शिखा भौरासे ने बच्चों को मनोरंजक गतिविधि भी करवाई ताकि बच्चों के मन का संकोच दूर हो और वह अपनी बात खुलकर कह सके. इस दौरान कुंडी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता राजेश्वरी चौरे, लोकेश भौरासे उपस्थित रहे. शिखा भौरासे ने बताया संवाद कार्यक्रम ऑनलाइन आयोजित किया गया.

Interaction with boys and girls
बालक-बालिकाओं से मिलकर संवाद परिचर्चा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.