ETV Bharat / state

लकड़ी ला रहे ग्रामीण के साथ वन विभाग के कर्मचारियों ने की मारपीट, पीड़ित ने दर्ज कराई शिकायत - आमला रेंज बैतूल

बैतूल जिले की आमला रेंज में जंगल से जलाऊ लकड़ी लेकर आ रहे युवक को वन विभाग के कर्मचारियों ने पीट दिया. जिसकी शिकायत पीड़ित ने थाने में दर्ज कराई है.

-betul
ग्रामीण के साथ वन विभाग के कर्मचारियों ने की मारपीट
author img

By

Published : Sep 30, 2020, 7:50 AM IST

बैतूल। उत्तर वनमंडल की तारा सर्किल में युवक की बेहरमी से पिटाई करने का मामला सामने आया है. आमला रेंज में जलाऊ लकड़ी लाते हुए ग्रामीण की प्रशिक्षु रेंजर ने जमकर पिटाई कर दी. पीड़ित ग्रामीण ने आमला थाना पहुंचकर वनकर्मियों के खिलाफ मामला दर्ज करने के लिए लिखित शिकायत की है.

पीड़ित

मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम बंजारी ढाल निवासी गणेश मोवाड़ सर्किल के पचामा के जंगल से जलाऊ लकड़ी लेकर आ रहा था, इसी दौरान मोवाड़ सर्किल के प्रभारी डिप्टी रेन्जर, प्रशिक्षु रेंजर अशोक रहांगडाले और वन चौकी में पदस्थ 4 नाकेदारों ने गणेश बामने को रोककर उसके साथ मारपीट की. जिससे उसकी पीठ में लाल नीले निशान पड़ गए हैं. पीड़ित गणेश बामने के मुताबिक डिप्टी और नाकेदारों की मार से आई चोट इतनी ज्यादा थी कि वो 2 दिन तक बिस्तर से उठ नहीं सका. दो दिन बाद आमला थाना पहुंचकर उसने शिकायत दर्ज कराई है.

पीड़ित ने बताया कि वनकर्मियों का कहना था कि गांव वाले हमेशा जंगल से लकड़ी चोरी का काम करते हैं. यही नहीं उसके साथ गाली गलौज कर उससे कोरे कागजों पर साइन भी कराएं हैं. इस मामले को लेकर जब आमला वन परिक्षेत्र आर एस उइके से चर्चा की गई तो उन्होंने मारपीट की बात को सिरे से खारिज कर दिया.

जबकि प्रभारी डिप्टी रेंजर ने सिर्फ चाटा मारने की बात को कबूल किया है. वहीं जब पीड़ित शिकायत कराने गया तो पुलिस वालों ने उसकी शिकायत नहीं सुनी, घंटों परेशान होने के बाद पुलिस ने पीड़ित की शिकायत दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है.

बैतूल। उत्तर वनमंडल की तारा सर्किल में युवक की बेहरमी से पिटाई करने का मामला सामने आया है. आमला रेंज में जलाऊ लकड़ी लाते हुए ग्रामीण की प्रशिक्षु रेंजर ने जमकर पिटाई कर दी. पीड़ित ग्रामीण ने आमला थाना पहुंचकर वनकर्मियों के खिलाफ मामला दर्ज करने के लिए लिखित शिकायत की है.

पीड़ित

मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम बंजारी ढाल निवासी गणेश मोवाड़ सर्किल के पचामा के जंगल से जलाऊ लकड़ी लेकर आ रहा था, इसी दौरान मोवाड़ सर्किल के प्रभारी डिप्टी रेन्जर, प्रशिक्षु रेंजर अशोक रहांगडाले और वन चौकी में पदस्थ 4 नाकेदारों ने गणेश बामने को रोककर उसके साथ मारपीट की. जिससे उसकी पीठ में लाल नीले निशान पड़ गए हैं. पीड़ित गणेश बामने के मुताबिक डिप्टी और नाकेदारों की मार से आई चोट इतनी ज्यादा थी कि वो 2 दिन तक बिस्तर से उठ नहीं सका. दो दिन बाद आमला थाना पहुंचकर उसने शिकायत दर्ज कराई है.

पीड़ित ने बताया कि वनकर्मियों का कहना था कि गांव वाले हमेशा जंगल से लकड़ी चोरी का काम करते हैं. यही नहीं उसके साथ गाली गलौज कर उससे कोरे कागजों पर साइन भी कराएं हैं. इस मामले को लेकर जब आमला वन परिक्षेत्र आर एस उइके से चर्चा की गई तो उन्होंने मारपीट की बात को सिरे से खारिज कर दिया.

जबकि प्रभारी डिप्टी रेंजर ने सिर्फ चाटा मारने की बात को कबूल किया है. वहीं जब पीड़ित शिकायत कराने गया तो पुलिस वालों ने उसकी शिकायत नहीं सुनी, घंटों परेशान होने के बाद पुलिस ने पीड़ित की शिकायत दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.