बैतूल। भैंसदेही नगर परिषद सभाकक्ष में अन्नपूर्णा योजना के तहत अन्न उत्सव का आयोजन किया गया. जिसके तहत गरीबों को खाद्यान्न पर्ची वितरित किये गए. कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का प्रदेश की जनता के नाम संदेश और जनसंवाद प्रोजेक्टर के माध्यम से दिखाया गया. इस मौके पर सामाजिक दूरी का पालन करते हुए वार्ड के चिन्हित हितग्राहियों को पात्रता पर्ची के साथ राशन वितरण किया गया.
कार्यक्रम के दौरान बीजेपी जिला उपाध्यक्ष प्रदीप सिंह किलेदार ने कहा कि आज पूरे प्रदेश के 37 लाख लोगों को चिन्हित कर पात्रता पर्ची प्रदान की गई है. उन्होंने कहा कि हम सभी कोरोना को लेकर बेपरवाह हो रहे हैं. जितनी बीमारी पैर पसार रही है, उतने ही हम मास्क और सैनिटाइजर के प्रति लापरवाह बनते जा रहे हैं.
पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष अनिल सिंह ठाकुर ने कहा कि शिवराज सरकार गरीबों की सरकार है. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश सरकार के मुखिया शिवराज सिंह चौहान ने गरीबों की चिंता करते हुए प्रत्येक परिवार तक निशुल्क राशन पहुंचाया है. उन्होंने कहा कि भैंसदेही नगर परिषद के अंतर्गत 2600 परिवार निवास करते हैं, जिसमें से 1937 पात्र हितग्राहियों को राशन प्राप्त हो रहा है. अब अन्न उत्सव के दौरान और भी हितग्राही खाद्य पात्रता सूची में सम्मिलित होकर योजना का लाभ लेंगे.