ETV Bharat / state

बाबा मठारदेव की पहाड़ी पर जंगल में लगी आग, बुझाने में जुटी टीम

बाबा मठारदेव पहाड़ी क्षेत्र के जंगल में भीषण आग लगी हुई है. आग लगने के कारण पेड़ पौधे समेत जंगली जानवरों को काफी नुकसान हो रहा है. फिलहाल, वन विभाग की टीम आग बुझाने में जुटी हुई है.

मठारदेव पहाड़ी क्षेत्र के जंगल में आग
मठारदेव पहाड़ी क्षेत्र के जंगल में आग
author img

By

Published : Apr 1, 2021, 2:30 PM IST

बैतूल। सारणी में स्थित बाबा मठारदेव पहाड़ी क्षेत्र के जंगल में चार दिनों से भीषण आग लगी हुई है. आग लगने से पेड़ पौधे सहित जंगली जानवरों को काफी नुकसान हो रहा है. पहाड़ी की ऊंचाई अधिक होने के कारण कई स्थानों पर टीम पहुंच नहीं पा रही है. पहाड़ी पर आग करीब 10 किलाेमीटर क्षेत्र में लगी हुई है. आग बुझाने के लिए वन विभाग की टीम जुटी हुई है.

मठारदेव पहाड़ी क्षेत्र के जंगल में आग

आग बुझाने में जुटी टीम
मठारदेव मंदिर के पास फायर ब्रिगेड की गाड़ी ले जाकर आग पर काबू करने का प्रयास किया गया. इसके अलावा वनकर्मी झाड़ियाें से आग बुझाने में जुटे हुए हैं. महुआ बीनने वाले लोग पेड़ के नीचे सफाई करने की बजाय आग लगा देते हैं.

जड़ी-बूटी भी जलकर नष्ट
बाबा मठारदेव की पहाड़ी पर कई तरह के औषधीय पेड़-पौधे लगे हुए हैं, जो आग की चपेट में आने से नष्ट हो रहे हैं. इस जंगल में हर्रा, बहेड़ा, सफेद मूसली, हथकंद, भिलवा मौजूद हैं. पीपल फॉर एनिमल सारनी के अध्यक्ष आदिल खान ने बताया कि आसपास की पहाड़ियों में करीब 10 किलोमीटर तक आग लगी हुई है. आग से पेड़ पौधे सहित जंगली जानवरों को नुकसान हो रहा है. यहां 70 लाेगाें की टीम दिन-रात आग बुझाने में लगी हुई है. काफी हद तक आग पर काबू भी पा लिया गया है.

बैतूल। सारणी में स्थित बाबा मठारदेव पहाड़ी क्षेत्र के जंगल में चार दिनों से भीषण आग लगी हुई है. आग लगने से पेड़ पौधे सहित जंगली जानवरों को काफी नुकसान हो रहा है. पहाड़ी की ऊंचाई अधिक होने के कारण कई स्थानों पर टीम पहुंच नहीं पा रही है. पहाड़ी पर आग करीब 10 किलाेमीटर क्षेत्र में लगी हुई है. आग बुझाने के लिए वन विभाग की टीम जुटी हुई है.

मठारदेव पहाड़ी क्षेत्र के जंगल में आग

आग बुझाने में जुटी टीम
मठारदेव मंदिर के पास फायर ब्रिगेड की गाड़ी ले जाकर आग पर काबू करने का प्रयास किया गया. इसके अलावा वनकर्मी झाड़ियाें से आग बुझाने में जुटे हुए हैं. महुआ बीनने वाले लोग पेड़ के नीचे सफाई करने की बजाय आग लगा देते हैं.

जड़ी-बूटी भी जलकर नष्ट
बाबा मठारदेव की पहाड़ी पर कई तरह के औषधीय पेड़-पौधे लगे हुए हैं, जो आग की चपेट में आने से नष्ट हो रहे हैं. इस जंगल में हर्रा, बहेड़ा, सफेद मूसली, हथकंद, भिलवा मौजूद हैं. पीपल फॉर एनिमल सारनी के अध्यक्ष आदिल खान ने बताया कि आसपास की पहाड़ियों में करीब 10 किलोमीटर तक आग लगी हुई है. आग से पेड़ पौधे सहित जंगली जानवरों को नुकसान हो रहा है. यहां 70 लाेगाें की टीम दिन-रात आग बुझाने में लगी हुई है. काफी हद तक आग पर काबू भी पा लिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.