बैतुल। बैतुल के मुलताई रेलवे स्टेशन पर मालगाड़ी के इंजन में आग लग गई, कोयले से भरी मालगाड़ी के इंजन से अचानक धुंआ उठता देख कर्मचारियों में अफरा तफरी मच गई, मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया. मालगाड़ी में कोयला लदा हुआ था, ऐसे में अगर आग फैलती तो बड़ा नुकसान हो सकता था. गनीमत ये रही की बड़ा हादसा होने से टल गया.
ट्रेन नागपुर से कोयला लेकर इटारसी की ओर जा रही थी. लाइन क्लीयर नहीं होने के कारण इसे कुछ देर के लिए मुलताई रेलवे स्टेशन पर रोक दिया गया था. इसी दौरान मालगाड़ी के इंजन में आग धधकने लगी, अचानक धुआं निकलने लगा, जिसके बाद घबराए चालक ने इंजन को बिजली से डिस्कनेक्ट किया और नीचे उतरकर कर प्रबंधन को सूचना दी. रेलवे की तरफ से आग लगने के कारणों का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी गई है.