ETV Bharat / state

अग्रवाल समाज के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने वालों पर FIR की मांग, तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

author img

By

Published : Oct 2, 2020, 2:05 PM IST

घोड़ाडोंगरी में अग्रवाल समाज के खिलाफ सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी की गई थी. टिप्पणी करने वालों पर FIR दर्ज कराने की मांग को लेकर अग्रवाल महासभा ने घोड़ाडोंगरी तहसीलदार मोनिका विश्वकर्मा और पुलिस चौकी को ज्ञापन सौंपा है.

Memorandum submitted to tehsildar
तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

बैतूल। घोड़ाडोंगरी में अग्रवाल समाज के खिलाफ सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी की गई थी. टिप्पणी करने वालों पर FIR दर्ज कराने की मांग को लेकर अग्रवाल महासभा ने घोड़ाडोंगरी तहसीलदार मोनिका विश्वकर्मा और पुलिस चौकी को ज्ञापन सौंपा है.

सोशल मीडिया पर अग्रवाल समाज को बदनाम करने और गाली गलौज करने के विरोध में गुरुवार को अग्रवाल महासभा के जिला अध्यक्ष डॉक्टर कृष्ण गोपाल अग्रवाल और समाज के वरिष्ठ नंदकिशोर अग्रवाल के नेतृत्व में समाज के लोगों ने तहसीलदार मोनिका विश्वकर्मा और चौकी प्रभारी रवि शाक्य को ज्ञापन सौंपा. इस दौरान उन्होंने समाज को बदनाम करने वालों पर एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई करने की मांग की है.

अग्रवाल महासभा के जिला अध्यक्ष डॉक्टर कृष्ण गोपाल अग्रवाल ने बताया कि दुर्गा चौक की जर्जर दुकानों को लेकर ओबीसी महासभा के ब्लॉक अध्यक्ष रामकुमार मालवीय और गोविंद नामदेव द्वारा जबरन बनिया समाज पर आरोप लगाकर बदनाम किया जा रहा है. लोगों पर जातिगत हमले कर सोशल मीडिया पर अशोभनीय भाषा का उपयोग किया जा रहा है. जिससे हमारे समाज की बदनामी हो रही है और हमें पीड़ा हो रही है.

ये भी पढ़े- CM शिवराज का फैसला, MP में नहीं होगा IIFA, कहा- किसी तमाशे की जरूरत नहीं

उन्होंने कहा कि अग्रवाल समाज शुरू से ही सामाजिक, धार्मिक और जनहित के कामों में आगे रहता है. यह जनहित का मामला था, जिसके कारण समाज आगे आया था. जिसके बाद से समाज को बदनाम करने के लिए सोशल मीडिया का उपयोग किया जा रहा है. जिसके कारण समाज की गरिमा को ठेस लगी है. ऐसे में उन्होंने जल्द ही आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है.

इस मामले में तहसीलदार मोनिका ने कहा कि अग्रवाल समाज द्वारा ज्ञापन देकर शिकायत की गई है. इस संदर्भ में चौकी प्रभारी घोड़ाडोंगरी को भी पत्र लिखा जा रहा है.

बैतूल। घोड़ाडोंगरी में अग्रवाल समाज के खिलाफ सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी की गई थी. टिप्पणी करने वालों पर FIR दर्ज कराने की मांग को लेकर अग्रवाल महासभा ने घोड़ाडोंगरी तहसीलदार मोनिका विश्वकर्मा और पुलिस चौकी को ज्ञापन सौंपा है.

सोशल मीडिया पर अग्रवाल समाज को बदनाम करने और गाली गलौज करने के विरोध में गुरुवार को अग्रवाल महासभा के जिला अध्यक्ष डॉक्टर कृष्ण गोपाल अग्रवाल और समाज के वरिष्ठ नंदकिशोर अग्रवाल के नेतृत्व में समाज के लोगों ने तहसीलदार मोनिका विश्वकर्मा और चौकी प्रभारी रवि शाक्य को ज्ञापन सौंपा. इस दौरान उन्होंने समाज को बदनाम करने वालों पर एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई करने की मांग की है.

अग्रवाल महासभा के जिला अध्यक्ष डॉक्टर कृष्ण गोपाल अग्रवाल ने बताया कि दुर्गा चौक की जर्जर दुकानों को लेकर ओबीसी महासभा के ब्लॉक अध्यक्ष रामकुमार मालवीय और गोविंद नामदेव द्वारा जबरन बनिया समाज पर आरोप लगाकर बदनाम किया जा रहा है. लोगों पर जातिगत हमले कर सोशल मीडिया पर अशोभनीय भाषा का उपयोग किया जा रहा है. जिससे हमारे समाज की बदनामी हो रही है और हमें पीड़ा हो रही है.

ये भी पढ़े- CM शिवराज का फैसला, MP में नहीं होगा IIFA, कहा- किसी तमाशे की जरूरत नहीं

उन्होंने कहा कि अग्रवाल समाज शुरू से ही सामाजिक, धार्मिक और जनहित के कामों में आगे रहता है. यह जनहित का मामला था, जिसके कारण समाज आगे आया था. जिसके बाद से समाज को बदनाम करने के लिए सोशल मीडिया का उपयोग किया जा रहा है. जिसके कारण समाज की गरिमा को ठेस लगी है. ऐसे में उन्होंने जल्द ही आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है.

इस मामले में तहसीलदार मोनिका ने कहा कि अग्रवाल समाज द्वारा ज्ञापन देकर शिकायत की गई है. इस संदर्भ में चौकी प्रभारी घोड़ाडोंगरी को भी पत्र लिखा जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.