बैतूल। घोड़ाडोंगरी तहसील के बीजादेही गांव अंतर्गत जंगल में बाप-बेटे का शव पेड़ पर लटका हुआ मिला, जिसकी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची सारणी पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. इस दौरान घोड़ाडोंगरी स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टर भी मौके पर पहुंचे, जहां शवों का पोस्टमार्टम किया गया.
पढ़ें: SAF जवान का फांसी के फंदे पर लटका मिला शव, परिजनों ने जताई हत्या की आंशका
एसडीओपी अभय राम चौधरी ने बताया कि, पिता अपने बेटे के साथ जंगल में लकड़ी लेने गए थे, 30 वर्षीय लक्ष्मण कोरकू मानसिक रूप से दिव्यांग था, जो अपने 4 साल के बेटे के साथ फांसी के फंदे पर झूल गया.
पढ़ें:पेड़ पर लटका मिला बुजुर्ग का शव, पुलिस जांच में जुटी
थाना प्रभारी महेन्द्र सिंह चौहान ने बताया कि, मृतक लक्ष्मण अपने बेटे के साथ दोपहर में घर से निकला था और शाम तक वापस नहीं आया. परिजनों और गांव के लोगों ने दोनों की तलाश की, जहां जंगल में पिता-बेटे फांसी पर लटके हुए मिले, जिसकी सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों शवों का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है. फिलहाल इस मामले की जांच की जा रही है.