ETV Bharat / state

यूरिया नहीं मिलने पर किसानों ने मचाया बवाल, मुलताई नागपुर सड़क किया जाम

बैतूल में यूरिया नहीं मिलने से किसानों ने जमकर हंगामा किया. विरोध में किसानों ने मुलताई नागपुर सड़क जामकर कर जमकर नारेबाजी की.

Farmers' uproar
किसानों का हंगामा
author img

By

Published : Dec 14, 2019, 11:42 PM IST

बैतूल। यूरिया की किल्लत से जूझ रहे किसानों ने हंगामा करना शुरु कर दिया है. खाद नहीं मिलने से नाराज किसानों ने मुलताई नागपुर सड़क जामकर कर दिया. इस दौरान किसानों ने जमकर नारेबाजी भी की. हंगामा बढ़ता देख कृषि उपज मंडी में पुलिस तैनात किया गया है.

किसानों का हंगामा

बता दें कि चिचौली में किसानों ने निजी दुकानदार की दुकान पर यूरिया से भरा ट्रक देखते ही हंगामा मचा दिया. जिसके बाद पुलिस को ट्रक अपनी सुरक्षा में लेना पड़ा है. हालात यह है कि शनिवार को चिचोली के कृषि सेवा केन्द्र की अर्धशासकीय दुकान पर 25 टन यूरिया खाद लेकर पहुंचे. ट्रक को लगभग दो हजार किसानों ने घेरकर हंगामा मचा दिया.

हंगामा बढ़ता देख मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने आक्रोशित किसानों को समझाने का प्रयास किया. लेकिन नाराज किसानों का कहना था कि उन्हें कृषि सेवा केंद्र से खाद उपलब्ध कराई जाए.

बैतूल। यूरिया की किल्लत से जूझ रहे किसानों ने हंगामा करना शुरु कर दिया है. खाद नहीं मिलने से नाराज किसानों ने मुलताई नागपुर सड़क जामकर कर दिया. इस दौरान किसानों ने जमकर नारेबाजी भी की. हंगामा बढ़ता देख कृषि उपज मंडी में पुलिस तैनात किया गया है.

किसानों का हंगामा

बता दें कि चिचौली में किसानों ने निजी दुकानदार की दुकान पर यूरिया से भरा ट्रक देखते ही हंगामा मचा दिया. जिसके बाद पुलिस को ट्रक अपनी सुरक्षा में लेना पड़ा है. हालात यह है कि शनिवार को चिचोली के कृषि सेवा केन्द्र की अर्धशासकीय दुकान पर 25 टन यूरिया खाद लेकर पहुंचे. ट्रक को लगभग दो हजार किसानों ने घेरकर हंगामा मचा दिया.

हंगामा बढ़ता देख मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने आक्रोशित किसानों को समझाने का प्रयास किया. लेकिन नाराज किसानों का कहना था कि उन्हें कृषि सेवा केंद्र से खाद उपलब्ध कराई जाए.

Intro:बैतुल ।। यूरिया की किल्लत को लेकर जिले में अब बवाल मचना शुरू हो गया है। मुलताई में यूरिया न मिलने से नाराज किसानों ने मुलताई नागपुर सड़क पर जाम कर दिया। उन्होंने पीएचई मंत्री सुखदेव पांसे का नाम लेते हुए नारेबाजी शुरू कर दी। मुलताई से शुरू हुए हंगामे के बाद बैतूल कृषि उपज मंडी में देर शाम हंगामा मचा तो वहां पुलिस तैनात करना पड़ा तो उधर चिचोली में बड़ा बवाल मचने के बाद पुलिस को यूरिया का ट्रक थाने में लाकर ही खड़ा करना पड़ा गया। Body:चिचोली में किसानों ने निजी दुकानदार की दुकान पर यूरिया से भरा ट्रक देखते ही हंगामा मचा दिया जिसके बाद पुलिस को ट्रक अपनी सुरक्षा में लेना पड़ा है। हालात यह है कि शनिवार को चिचोली के कृषि सेवा केन्द्र की अर्धशासकीय दुकान पर 25 टन यूरिया खाद लेकर पहुंचे ट्रक को लगभग दो हजार किसानो ने घेरकर हंगामा मचा दिया। मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने आक्रोशित किसानो को समझाने का प्रयास किया लेकिन नाराज किसानों का कहना था कि उन्हें तुरंत ही कृषि सेवा केंद्र से खाद उपलब्ध कराई जाए।

एन एच 59 के समीप कृषि केंद्र पर मचे बबाल के बाद हाईवे पर लगभग 2,000 किसानों की भीड़ इकट्ठा हो गई। जिसके बाद पुलिस को ट्रक थाने में लाकर खड़ा करना पड़ा।इधर बैतूल मंडी में देर शाम खाद वितरण शुरू हुआ तो किसान भड़क गए।उन्हें समझाने के बाद पुलिस जवानों की तैनाती के बीच यूरिया बांटना शुरू किया गया।
Conclusion: इधर उप संचालक कृषि का कहना है कि यूरिया की कमी नही है।पिछले साल से ज्यादा यूरिया अब तक बाँटा जा चुका है।किसान अब स्टोर करने के लिए यूरिया ले जा रहे है।इसलिए हंगामा मच रहा है।

बाईट-- सुनील यादव ( किसान)

बाईट-- आरडी शर्मा ( थाना प्रभारी, चिचोली )

बाईट--के पी भगत ( उप संचालक, कृषि )


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.