बैतूल। बैतूल के बाजार इलाके में एक नाबालिग से छेड़खानी के मामले में जबरदस्त हंगामा हुआ. पीड़िता के परिजनों ने आरोपी की जमकर पिटाई कर दी जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है. मारपीट को लेकर पुलिस में मामला भी दर्ज किया गया है. पुलिस ने पिटाई करने वाले शख्स और उसके दोस्त को गिरफ्तार कर लिया है.
पीड़िता को किया घर में बंद
बताया जा रहा है कि आरोपी समुदाय विशेष है और पीड़ित लड़की की साथ छेड़खानी की घटना इस साल पहले हुई थी. इसी मामले में आरोपी शख्स मामले में समझौता करने को लेकर दबाव बना रहा था. गुरुवार को इसने अपने दोस्त के साथ मिलकर पीड़िता को एक सुनसान मकान में बंद कर धमकाया. जब लड़की ने जब शोर मचाया तो उसके परिजन और मोहल्ले के लोग मौके पर पहुंच गए और आरोपियों को जमकर पीटा. परिजनों ने आरोप है कि आरोपी बीते एक साल से नाबालिग को परेशान कर रहा था और छेड़छाड़ के मामले में उसके खिलाफ गवाही न देने के लिए भी दबाव बना रहा था. पुलिस ने इस मामले में दोनों पक्षों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
दो लोग गिरफ्तार
घटना की जानकारी देते हुए एसडीओपी नितेश पटेल ने बताया कि पीड़िता को मकान में बंधक बनाने और छेड़छाड़ के मामले में समझौता करने का दबाव बनाए जाने के मामले में पुलिस ने आरोपी और उसके दोस्त के खिलाफ आईपीसी की धारा 354 ए ,506, 342,195 ए 34 एवं 7, 8 पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है.