बैतूल। जिले के रामपुर भतोडी प्रोजेक्ट की धपाडा बीट के कंपार्टमेन्ट में लगभग 84 एकड़ की वन भूमि पर अतिक्रमणकारियों ने कब्जा कर रखा था. वन विकास निगम के निचले अमले की अनदेखी से अतिक्रमणकारीयों ने वन संपदा को नुकसान पहुंचाकर वन भूमि को खेतों में तब्दील कर लिया था और टप्पर बनाए गए थे. मामला मीडिया में आने के बाद मंगलवार को वन विकास निगम के अधिकारियों के बीच मचे हडकंप के बाद अब विभाग द्वारा अतिक्रमण हटाया गया है. मंगलवार को वन विकास निगम रामपुर भतोडी के वन अमले ने चोपना थाना पुलिस बल की मदद से अवैध अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई कर वन भूमि को अवैध अतिक्रमण से मुक्त कराया है.
एसडीओ एफएस डाबर ने बताया कि रामपुर भतोडी की धपाडा बीट केपी 204 कंपार्टमेंट की वन भूमि पर ग्रामीणों ने अवैध अतिक्रमण कर लिया था. डीएम हेमंत रैकवार के निर्देश पर मंगलवार को वन भूमि पर अवैध अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई. वहीं वन भूमि पर निगम के अमले ने बबूल पौधे के बीज डाले हैं. गौरतलब है कि इससे पहले रामपुर भतोडी कॉर्पोरेशन प्रोजेक्ट के तहत आने वाले धपाड़ा बीट के पी 204 कंपार्टमेंट में वन परिक्षेत्र में भी अतिक्रमकारियों ने अपना कब्जा जमा लिया था. अतिक्रमणकारियों ने राज्य वन विकास निगम की बेशकीमती वन संपदा को नुकसान पहुंचाकर वन भूमि पर अवैध रूप से कब्जा कर लिया था.