ETV Bharat / state

अतिक्रमणकारियों के चंगुल से मुक्त करवाई 84 एकड़ वन भूमि

बैतूल जिले रामपुर भतोडी प्रोजेक्ट की धपाडा बीट के कंपार्टमेंट की वन भूमि पर ग्रामीणों ने कब्जा कर लिया था. इसी को लेकर वन विभाग ने कार्रवाई करते हुए जंगल की जमीन से अतिक्रमण हटाया.

Freed forest land from the clutches of encroachers
वन भूमि पर किया अतिक्रमण
author img

By

Published : Jun 25, 2020, 10:44 PM IST

बैतूल। जिले के रामपुर भतोडी प्रोजेक्ट की धपाडा बीट के कंपार्टमेन्ट में लगभग 84 एकड़ की वन भूमि पर अतिक्रमणकारियों ने कब्जा कर रखा था. वन विकास निगम के निचले अमले की अनदेखी से अतिक्रमणकारीयों ने वन संपदा को नुकसान पहुंचाकर वन भूमि को खेतों में तब्दील कर लिया था और टप्पर बनाए गए थे. मामला मीडिया में आने के बाद मंगलवार को वन विकास निगम के अधिकारियों के बीच मचे हडकंप के बाद अब विभाग द्वारा अतिक्रमण हटाया गया है. मंगलवार को वन विकास निगम रामपुर भतोडी के वन अमले ने चोपना थाना पुलिस बल की मदद से अवैध अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई कर वन भूमि को अवैध अतिक्रमण से मुक्त कराया है.

एसडीओ एफएस डाबर ने बताया कि रामपुर भतोडी की धपाडा बीट केपी 204 कंपार्टमेंट की वन भूमि पर ग्रामीणों ने अवैध अतिक्रमण कर लिया था. डीएम हेमंत रैकवार के निर्देश पर मंगलवार को वन भूमि पर अवैध अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई. वहीं वन भूमि पर निगम के अमले ने बबूल पौधे के बीज डाले हैं. गौरतलब है कि इससे पहले रामपुर भतोडी कॉर्पोरेशन प्रोजेक्ट के तहत आने वाले धपाड़ा बीट के पी 204 कंपार्टमेंट में वन परिक्षेत्र में भी अतिक्रमकारियों ने अपना कब्जा जमा लिया था. अतिक्रमणकारियों ने राज्य वन विकास निगम की बेशकीमती वन संपदा को नुकसान पहुंचाकर वन भूमि पर अवैध रूप से कब्जा कर लिया था.

बैतूल। जिले के रामपुर भतोडी प्रोजेक्ट की धपाडा बीट के कंपार्टमेन्ट में लगभग 84 एकड़ की वन भूमि पर अतिक्रमणकारियों ने कब्जा कर रखा था. वन विकास निगम के निचले अमले की अनदेखी से अतिक्रमणकारीयों ने वन संपदा को नुकसान पहुंचाकर वन भूमि को खेतों में तब्दील कर लिया था और टप्पर बनाए गए थे. मामला मीडिया में आने के बाद मंगलवार को वन विकास निगम के अधिकारियों के बीच मचे हडकंप के बाद अब विभाग द्वारा अतिक्रमण हटाया गया है. मंगलवार को वन विकास निगम रामपुर भतोडी के वन अमले ने चोपना थाना पुलिस बल की मदद से अवैध अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई कर वन भूमि को अवैध अतिक्रमण से मुक्त कराया है.

एसडीओ एफएस डाबर ने बताया कि रामपुर भतोडी की धपाडा बीट केपी 204 कंपार्टमेंट की वन भूमि पर ग्रामीणों ने अवैध अतिक्रमण कर लिया था. डीएम हेमंत रैकवार के निर्देश पर मंगलवार को वन भूमि पर अवैध अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई. वहीं वन भूमि पर निगम के अमले ने बबूल पौधे के बीज डाले हैं. गौरतलब है कि इससे पहले रामपुर भतोडी कॉर्पोरेशन प्रोजेक्ट के तहत आने वाले धपाड़ा बीट के पी 204 कंपार्टमेंट में वन परिक्षेत्र में भी अतिक्रमकारियों ने अपना कब्जा जमा लिया था. अतिक्रमणकारियों ने राज्य वन विकास निगम की बेशकीमती वन संपदा को नुकसान पहुंचाकर वन भूमि पर अवैध रूप से कब्जा कर लिया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.