ETV Bharat / state

मंत्री की कर्तव्यनिष्ठाः सड़क पर पड़े घायलों को पहुंचाया अस्पताल - बैतूल से हरदा

चीरापाटला से गवासेन के बीच अजई घाट पर सड़क दुर्घटना में घायल लोगों को मंत्री कमल पटेल ने अपना काफिला रोककर बैतूल के जिला अस्पताल में भर्ती करवाया.

The minister reached the injured on the road to the hospital
सड़क पर पड़े घायलों को मंत्री ने पहुंचाया अस्पताल
author img

By

Published : Feb 21, 2021, 1:59 AM IST

बैतूल। कृषि मंत्री कमल पटेल बैतूल से हरदा लौट रहे थे. रास्ते में मंत्री को मोटरसाइकल सवार घायल पड़े मिले. मंत्री ने घायलों को देखकर काफिला रुकवाया और घायलों को बैतूल के सरकारी अस्पताल में भिजवाया. कृषि मंत्री एक दिवसीय दौरे पर शनिवार बैतूल पहुंचे थे. यहां वे कई कार्यक्रमों में शामिल हुए और विभागीय समीक्षा बैठक भी ली.

सड़क पर पड़े घायलों को मंत्री ने पहुंचाया अस्पताल
  • मंत्री ने कलेक्टर से की बात

प्राप्त जानकारी के मुताबिक कृषि मंत्री कमल पटेल शनिवार बैतूल कार्यक्रम से हरदा लौट रहे थे. इस दौरान चीरापाटला से गवासेन के बीच अजई घाट पर सड़क दुर्घटना में खून से लथपथ पड़े लोगों को देखकर तुरंत अपना काफिला रुकवाया. मंत्री ने तत्परता से अपने काफिले की फ़ॉलो एवं पायलेट गाड़ी में घायलों को अस्पताल के लिए भिजवाया. बैतूल कलेक्टर से बात कर स्वयं घटना की सूचना दी और उपचार करवाने के निर्देश दिए. यही नही मंत्री कमल पटेल ने पायलेट गाड़ी में मौजूद सुरक्षाकर्मी को अपना निजी मोबाइल नंबर देकर घायलों की जानकारी देने को कहा.

अवैध खनन के दोषी ठेकेदार-अधिकारी नपेंगेः मंत्री

  • तीन लोग घायल

दुर्घटना में दो पुरुष गंभीर रूप से घायल हो गए थे एवं महिला की स्थिति सामान्य थी. महिला ने अपना नाम भगवती और गांव का नाम सोडलपुर बताया. महिला के साथ 2 अन्य पुरुष भगवती बाई का बेटा विजय एवं अन्य सदस्य नफीज़ दोनों नाजुक हालत में थे.

बैतूल। कृषि मंत्री कमल पटेल बैतूल से हरदा लौट रहे थे. रास्ते में मंत्री को मोटरसाइकल सवार घायल पड़े मिले. मंत्री ने घायलों को देखकर काफिला रुकवाया और घायलों को बैतूल के सरकारी अस्पताल में भिजवाया. कृषि मंत्री एक दिवसीय दौरे पर शनिवार बैतूल पहुंचे थे. यहां वे कई कार्यक्रमों में शामिल हुए और विभागीय समीक्षा बैठक भी ली.

सड़क पर पड़े घायलों को मंत्री ने पहुंचाया अस्पताल
  • मंत्री ने कलेक्टर से की बात

प्राप्त जानकारी के मुताबिक कृषि मंत्री कमल पटेल शनिवार बैतूल कार्यक्रम से हरदा लौट रहे थे. इस दौरान चीरापाटला से गवासेन के बीच अजई घाट पर सड़क दुर्घटना में खून से लथपथ पड़े लोगों को देखकर तुरंत अपना काफिला रुकवाया. मंत्री ने तत्परता से अपने काफिले की फ़ॉलो एवं पायलेट गाड़ी में घायलों को अस्पताल के लिए भिजवाया. बैतूल कलेक्टर से बात कर स्वयं घटना की सूचना दी और उपचार करवाने के निर्देश दिए. यही नही मंत्री कमल पटेल ने पायलेट गाड़ी में मौजूद सुरक्षाकर्मी को अपना निजी मोबाइल नंबर देकर घायलों की जानकारी देने को कहा.

अवैध खनन के दोषी ठेकेदार-अधिकारी नपेंगेः मंत्री

  • तीन लोग घायल

दुर्घटना में दो पुरुष गंभीर रूप से घायल हो गए थे एवं महिला की स्थिति सामान्य थी. महिला ने अपना नाम भगवती और गांव का नाम सोडलपुर बताया. महिला के साथ 2 अन्य पुरुष भगवती बाई का बेटा विजय एवं अन्य सदस्य नफीज़ दोनों नाजुक हालत में थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.