बैतूल। बैतूल में परतवाड़ा मार्ग पर ताप्ती घाट पर स्थित मंदिर परिसर में बीती रात भैरव भगवान, नंदी भगवान और महाकाली और गुफा वाले हनुमान जी की प्रतिमा खंडित कर दी गई. पुलिस ने घटना की शिकायत होने पर धार्मिक भावना भड़काने का मामला दर्ज किया गया.जब लोगों को इस बात का पता चला तो उन्होंने जमकर हंगामा किया. इस मामले में एक आरोपी भी गिरफ्तार किया गया है. (Betul crowd rioted) (Drunkard broke all idols oftemple in betul)
पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लियाः डीएसपी पल्लवी गौर ने बताया कि बैतूल के ताप्ती घाट पर शनिवार की रात अज्ञात व्यक्ति ने मंदिर में मूर्तियों को खंडित कर दिया था. इस मामले में मंदिर के पुजारी धनराज यादव की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धार्मिक भावना भड़काने का मामला दर्ज किया.जांच के दौरान पता चला कि पुजारी धनराज ने ललित प्रजापति नाम के व्यक्ति को शराब पीकर मंदिर में आने से मना किया था. इस जानकारी के बाद आरोपी ललित प्रजापति उम्र 30 साल को पुलिस ने संदेह के आधार पर हिरासत में लेकर पूछताछ की.आरोपी ने जुर्म कुबूल कर लिया है. आपी ने पुलिस को बताया कि उसे शराब पीने से मना करने और मंदिर में नहीं आने दे रहे थे, इसलिए उसने मूर्तियों को तोड़ डाला. (Police detained accused)
MP Shivpuri पिछोर में स्थापित वीरांगना झलकारी बाई की प्रतिमा तोड़ी, कोली समाज में रोष,आरोपी गिरफ्तार
पुलिस के समझाने पर माने हंगामा करने वाले लोगः गौरतलब है कि रविवार को सुबह जब दर्शन के लिए तो श्रद्धालु मंदिर पहुंचे तो उन्होंने मूर्तियां खंडित देखीं. इसकी जानकारी आसपास के ग्रामीणों को दी थी. धीरे-धीरे वहां भीड़ एकत्रित हो गई. लोग हंगामा करने लगे. जानकारी मिलने पर पहुंचे डीएसपी पल्लवी गौर टीआई अपाला सिंह और खेड़ी चौकी प्रभारी आदित्य करदाते ने घटनास्थल की जांच की. इसके साथ ही प्रदर्शन कर रहे हिंदू संगठन के लोगों से चर्चा की और उन्हें समझाया तब जाकर मामला शांत हुआ. (People who created ruckus on persuasion of police)