ETV Bharat / state

पुलिस चौकी के सामने शराबी करता रहा हंगामा, लंबा जाम लगने पर भी नहीं पहुंची पुलिसः VIDEO - Betul News

मुलताई तहसील में गुरुवार को एक शराबी ने नागपुर नाके को बंद कर काफी देर तक यातायात रोके रखा, किसी तरह उसे लोग खींचकर पुलिस चौकी ले गए.

शराबी ने नागपुर नाके पर किया जमकर हंगामा
author img

By

Published : Sep 19, 2019, 6:17 PM IST

बैतूल। नशा नाश करता है, नशे की लत अच्छे-खासे इंसान को भी इंसान नहीं बने रहने देता, ऐसे ही नशे में टल्ली एक शराबी लोगों के लिए मुसीबत बन गया और नाके पर लगे बैरियर को बंद कर रास्ता रोक दिया, जिससे काफी देर तक लोग परेशान होते रहे. काफी मशक्कत के बाद किसी तरह लोग उसे खींचकर किनारे किये, फिर थाने ले गए.

शराबी ने नागपुर नाके पर किया जमकर हंगामा
मुलताई तहसील क्षेत्र में नगपुर नाके के पास पुलिस चौकी के सामने शराबी उत्पात मचाता रहा. शराबी कभी नाके के ऊपर बैठ जा रहा था तो कभी उस पर लटक रहा था. जिसके चलते दोनों तरफ वाहनों की कतार लग गई और कोई उसे वहां से हटाने की कोशिश करता तो वह उससे मारपीट करने लगता.काफी देर तक चले हंगामे के बाद लोग शराबी को पास की पुलिस चौकी पर ले गए .फिलहाल शराबी पुलिस की हिरासत में है और उसके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.

बैतूल। नशा नाश करता है, नशे की लत अच्छे-खासे इंसान को भी इंसान नहीं बने रहने देता, ऐसे ही नशे में टल्ली एक शराबी लोगों के लिए मुसीबत बन गया और नाके पर लगे बैरियर को बंद कर रास्ता रोक दिया, जिससे काफी देर तक लोग परेशान होते रहे. काफी मशक्कत के बाद किसी तरह लोग उसे खींचकर किनारे किये, फिर थाने ले गए.

शराबी ने नागपुर नाके पर किया जमकर हंगामा
मुलताई तहसील क्षेत्र में नगपुर नाके के पास पुलिस चौकी के सामने शराबी उत्पात मचाता रहा. शराबी कभी नाके के ऊपर बैठ जा रहा था तो कभी उस पर लटक रहा था. जिसके चलते दोनों तरफ वाहनों की कतार लग गई और कोई उसे वहां से हटाने की कोशिश करता तो वह उससे मारपीट करने लगता.काफी देर तक चले हंगामे के बाद लोग शराबी को पास की पुलिस चौकी पर ले गए .फिलहाल शराबी पुलिस की हिरासत में है और उसके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.
Intro:बैतूल ।। बैतूल की मुलताई तहसील के व्यस्त इलाके नागपुर नाके पर आज एक शराबी ने पुलिस चौकी के सामने जमकर उत्पात मचाया । शराबी शख्स ने नाके पर लगे नाके को बंद कर यातायात बाधित कर दिया। कभी वो नाके के ऊपर बैठ जाता तो कभी उस पर लटक जाता । शराबी की इस धमाचौकड़ी की वजह से कुछ ही देर में वहां दोनों तरफ ट्रैफिक जाम हो गया । कुछ लोगों ने शराबी को वहां से हटाने का प्रयास किया तो उसने सभी के साथ जमकर हाथापाई की । Body:काफी देर चले इस हंगामे के बाद परेशान भीड़ ने किसी तरह शराबी को वहां से हटाया और नज़दीक बनी पुलिस चौकी तक ले गए । सबसे हैरत की बात ये है कि हंगामे के दौरान पुलिस ने कोई हस्तक्षेप नहीं किया जिससे लोगों को काफी दिक्कतें हुईं । पुलिस की लापरवाही के चलते यहां कोई बड़ा हादसा भी हो सकता था। Conclusion:बहरहाल शराबी शख्स अभी पुलिस हिरासत में है और उसके खिलाफ कार्यवाही की जा रही है ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.